विश्व आदिवासी दिवस के चलते कोरकू कल्याण समिति की बैठक हुई संम्पन्न
विश्व आदिवासी दिवस के चलते कोरकू कल्याण समिति की बैठक हुई संम्पन्न
उमेश मावकर की रिपोर्ट
बुरहानपुर जिले के खकनार ब्लॉक के ग्राम तुकईथड प्रांगण मे रविवार को कोरकू कल्याण समिति द्वारा बैठक की गई जिसमे आगामी दिनों
विश्व आदिवासी दिवस की रुपरेखा बनाई गई वही
विश्व आदिवासी दिवस मनाये जाने को लेकर आदिवासी कोरकू समाजन के लोग बारिश मे भी ईक्क्ठा होकर अपनी अपनी राय रखी , जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. साथ हीं कई अतिथि यों को बुलाया जायेगा. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, आदिवासी नृत्य गदुली सूसून और संगीत का आयोजन करने पर भी सहमति प्रदान की गयी बैठक मे कोरकू कल्याण समिति जिला कार्यकारिणी मे कुछ रिक्त पदों को सर्व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता के समति से रिक्त पदों को नियुक्ति हुई जिसमे जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रवक्ता प्रकाश जावरकर कोषाध्यक्ष हरी नंदा कासडे व मिडिया प्रभारी उमेश मावस्कर को दायित्व सौपा गया जिलाध्यक्ष केशवराम भिलावेकर कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मानने का निर्णय लिया गया है. कहा कि आयोजन को लेकर समिति का भी गठन किया गया है.जिसमे इस बार जयस कोरकू कल्याण समिति के बैनर तले आदिवासी दिवस मनायगे इस दौरान कौर समिति संरक्षक राजकुमार भिलावेकर महासचिव दीपक भिलावेकर परश राम पालावी सहित अन्य वरिष्ठ जन मौजूद थे
बाइट कोर समिति प्रवक्ता प्रकाश जवार कर
खकनार से उमेश mawskar की रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं