A description of my image rashtriya news नैनपुर महाविद्यालय में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा सप्ताह, कार्यक्रम में सावधानी बरतने के दिए गए निर्देश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर महाविद्यालय में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा सप्ताह, कार्यक्रम में सावधानी बरतने के दिए गए निर्देश

नैनपुर महाविद्यालय में आयोजित हुआ साइबर सुरक्षा सप्ताह, कार्यक्रम में सावधानी बरतने के दिए गए निर्देश

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का आयोजन, ओटीपी किसी के साथ साझा न करने की दी समझाइश


नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय - नैनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा साइबर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. जीसी मेश्राम के निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जेएस उर्वेती के मार्गदर्शन राहुल विश्वकर्मा के संयोजन में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि थाना उप निरीक्षक निधि नेमा, उप निरीक्षक किरण भट्टी आरक्षक ममता के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथि का स्वागत हेतु पौधे भेंट कर स्वागत किया गया।

उप निरीक्षक निधि नेमा ने अपने उद्बोधन में साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए बताया कि हमें जागरूक होकर सतर्क रहना है। जिससे हम साइबर क्राइम के शिकार न हो सकें। साइबर सुरक्षा जागरुकता में नवीनतम सुरक्षा खतरों, साइबर सुरक्षा सर्वोत्तम प्रथाओं, दुर्भावना पूर्ण लिंक पर क्लिक करने या संक्रमित अनुलग्नक डाउनलोड करने के
खतरों, ऑनलाइन बातचीत करने, संवेदनशील जानकारी का खुलासा करने आदि के बारे में जागरूक होना शामिल है। प्राचार्य डॉ. जीसी मेश्राम के साइबर खतरों से किसी संगठन और उसके कर्मचारियों तथा परिसंपत्तियों की सुरक्षा के हर पहलू से है। जैसे-जैसे साइबर हमले अधिक आम और जटिल होते जा रहे हैं तथा कॉर्पोरेट नेटवर्क अधिक जटिल होते जा रहे हैं, कॉर्पोरेट साइबर जोखिम को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार के साइबर सुरक्षा समाधानों की आवश्यकता है। डॉ. ज्योति सिंह के द्वारा साइबर क्राइम के सभी बिंदुओं पर अमल करने एवं लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. केएस उर्वेती के द्वारा साइबर क्राइम की जानकारी दी गई एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डॉ. नवल सिंह लोधी, डीआर कुलभूषण रजक, डॉ. प्रियंका चक्रवर्ती, डॉ. दीप्ति तोमर, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. निगहत खान, रश्मि जैन, महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं एनएसएस वॉलिटियर्स उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.