A description of my image rashtriya news मुख्य मार्ग में लगे डिवाइडर खंभा पर आ रहा करेंट मिल रहा गंभीर घटना को न्यौता - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

मुख्य मार्ग में लगे डिवाइडर खंभा पर आ रहा करेंट मिल रहा गंभीर घटना को न्यौता

मुख्य मार्ग में लगे डिवाइडर खंभा पर आ रहा करेंट मिल रहा गंभीर घटना को न्यौता 

मजदूर को लगा करेंट बाल बाल बचा 

नैनपुर -- बारिश का दौर शुरू हो चुका है बारिश की दौर में खुली पड़ी तारों की सुरक्षा व्यवस्था बनाना जरूरी है जिससे कोई घटना दुर्घटना न घटे मिली जानकारी के अनुसार नैनपुर मुख्य मार्ग पर डिवाइडर पर लगे हुए खंबो में बारिश के चलते करंट का खतरा बना हुआ है । बुधवार सुबह से ही बाजार में भीड़भाड बानी रहती है और बुधवार के ही दिन इस मुख्य मार्ग में लगे डिवाइडर खंबे पर करंट आने के कारण एक मजदूर को करंट लग गया जिसके बाद इसकी शिकायत तत्काल मुख्य नगर पालिका को की गई।
 जिनके द्वारा कर्मचारियों को भेज कर आ रहे करंट से निजात दिलाया गया इसके पूर्व में भी कई बार इन खम्बो पर करंट आ चुका हैं जिसकी जानकारी दी गईं और एक बड़ी दुर्घटना को टाला गया। इन डिवाइडर से रास्ते के दूसरे ओर जाने के लिए इन्ही खम्बो का सहारा लेना होता है किंतु लापरवाही के चलते इन खम्बो में जलने वाली लाइट रोशनी तो दे रही हैं किन्तु इनकी वायर नीचे कई खम्बो में निकली पड़ी हुयी है जिसके चलते पूर्व में इस लापरवाही का खमियाजा आमजन को करेंट खा कर भोगना पड़ा है जल्द ही अगर इस तरफ नगरपालिका ध्यान नही देती है तो इन दिनो में बारिश के चलते बड़ी घटना घट सकती है। इन खम्बो में लगी हुई वायरिंग को पीवीसी पाइप में कवर कर सही व्यवस्थित करनी होगी वरना किसी न किसी खम्बो पर कभी ना कभी करंट आने की संभावना बनी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.