A description of my image rashtriya news बारिश ने खोलो सरकारी स्कूल की पोल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बारिश ने खोलो सरकारी स्कूल की पोल

बारिश ने खोलो सरकारी स्कूल की पोल 

स्कूल मैदान बना तालाब, लबा लब पानी से आने जाने पर मजबूर छात्र 


 विकासखंड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने झाड़ा इस मामले से पल्ला 



नैनपुर  -- जहां एक और बरसात आने से हरियाली लाती है वहीं दूसरी ओर बहुत सी परेशानियां भी देकर जाती है। नगर में कुछ ऐसे भी स्कूल हैं, जहां सुविधाओं की कमी के चलते छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। बता दे नैनपुर नवीन हाई स्कूल का खेल मैदान  छात्रों के लिए बरसात मे मुसीबत बना गया है। मैदान से परेशानी होने का मुख्य कारण इसमें से पानी निकासी की किसी भी प्रकार से व्यवस्था न होना है। बरसात होते ही स्कूल परिसर में भारी मात्रा में पानी भरा हुआ है। जिससे छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।और बच्चे जूते छोड़ चप्पल पहनने पर मजबूर हो गए जो फोटो मे दिख रहा हे प्राथमिक अधिकारियों की लापरवाही की कहानी फोटो बया कर रही हे जिससे आम जनता एवं स्कूल के बच्चों को इन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। करोड़ों रुपए से नगर पालिका ने दुकानों का निमार्ण कराया है किंतु  पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी व शिक्षण स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब हमारे द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई उनके द्वारा पल्ला झाड़ दिया गया और पानी भराव की समस्या नगर पालिका को थोप दी गई।

 *इनका कहना हे* 

मेरे द्वारा उच्च शिक्षा अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जाएगा एवं जल्द ही समस्या का निराकरण होगा जिससे छात्रों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।


 *जागृति श्रीवास्तव 
विकासखंड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नैनपुर* 


 *नेशनल हाईवे (NH543)मुख्य मार्ग में भी हो रहा जल भराव* 

नेशनल हाईवे एनएच(543) मुख्य मार्ग में भी जल निकासी की व्यवस्था न होने के चलते दो से ढाई फीट पानी मुख्य मार्ग एरिकेसन कालोनी के सामने में भर जाता है जिसके चलते आवागमन प्रभावित होता है। वाहन वाले तो जैसे तैसे मार्ग से आवाजाही कर निकल जाते हैं किंतु पैदल चलने वालों के लिए मुसीबत बनी होती है। जल भराव के चलते दुर्घटना होने का खतरा बना होता है सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण होने के चलते वा  बिल्डिंग मटेरियल नालों में भरा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती जिसके चलते आमजन को इन समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है। हर वर्ष यह समस्या आम जनों को परेशान करती रहती हे जिसका कोई भी निराकरण नहीं हो पाता निराकरण के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दी जाती है आम जनों ने अपील की हे की समस्या का निराकरण पूर्ण रूप से किया जाए जिससे आने वाले समय में कोई बड़ी समस्या सामने ना आये

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.