A description of my image rashtriya news जीर्णोद्धार के लिए हनुमान गढ़ी समिति ने किया मंदिर में पूजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

जीर्णोद्धार के लिए हनुमान गढ़ी समिति ने किया मंदिर में पूजन

जीर्णोद्धार के लिए हनुमान गढ़ी समिति ने किया मंदिर में पूजन


नैनपुर -- श्री हनुमानगढ़ी बुधवारी बाजार मंदिर सेवा समिति के द्वारा भगवान महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार करने गत दिवस सर्व सम्मति से संकल्प लिया गया। तदानुसार अनुसार श्री हनुमान जी सेवा समिति अध्यक्ष शिव नामदेव एवं नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी ने समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।

ज्ञात हो श्री हनुमान मंदिर परिसर में भगवान श्री शिव जी का मंदिर 1972 से स्थित है, जिसे उस दौरान अज्ञात स्थल से विराजमान उदासीन काशी मुनि नागाबाबा द्वारा जन सहयोग से निर्मित किया गया था। जिसमें भगवान शिवलिंग एवं धूना साहब की स्थापना की गई थी। जो आज भी मंदिर में विद्यमान हैं,

जो रख रखाव के आभाव में जीर्ण- शीर्ण हो चला है। वस्तु स्थिति यह है कि किसी भी समय मंदिर का छत धराशाही हो सकता है, जिससे जान-माल को खतरा होने की सम्भावना बढ़ती जा रही है। इन विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते मंदिर का जीर्णोद्धार करने कराने का निर्णय श्री हनुमानगढ़ी सेवा समिति के द्वारा सर्व सम्मति से लिया गया तथा जन सहयोग से

मंदिर का कायाकल्प करने कार्यवाही प्रारंभ की गई है। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, अध्यक्ष शिव नामदेव, खुबबी लाल नामदेव, हरी सिंह ठाकुर, राजकुमार सोनी, संतोष नागपाल, महेश चौटेल, मुकेश पांडे, राजकुमार राठौर, उदय यादव, बीरन ठाकुर, जगदीश नामदेव, प्रभात कौशल, जिनेन्द्र साहू, प्रवीण राठौर, राजेन्द्र ठाकुर, दिनेश सोनी, शिव मिश्रा, विपिन अवधवाल, कुंज बिहारी कौशल, गणेश कोकड़िया, श्रीयांश गोल्डी ठाकुर, अजय जायसवाल सहित अन्य भक्तों की उपस्थिति रही।

हनुमत रसोई का हुआ शुभारंभ

श्री हनुमान गढ़ी सेवा समिति बुधवारी बाजार की 20 मई 2024 को हनुमान मंदिर में एक बैठक रखी गई। बैठक में सर्वसम्मति से शिव नामदेव को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। नव गढित समिति द्वारा 14 जुलाई 2024 को हनुमत रसोई का प्रसाद वितरण नव गठित समिति द्वारा मंगलवार एंव शनिवार को किये जाने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। सभी के निर्णय अनुसार 16 जुलाई को श्री हनुमानगढ़ी सेवा समिति द्वारा हनुमत रसोई का प्रसाद वितरण किया गया। नव गठित हनुमान गढ़ी सेवा समिति के द्वारा सभी हनुमान जी के भक्तों से अपील किया गया है कि हनुमत रसोई प्रसाद के लिए नव गठित समिति को ही सहयोग राशि प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.