A description of my image rashtriya news भगवान राजा दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव कुंभकार समाज ने धूमधाम से मनाया,गिरते पानी में निकाली गई विशाल शोभायात्रा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भगवान राजा दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव कुंभकार समाज ने धूमधाम से मनाया,गिरते पानी में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

भगवान राजा दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव कुंभकार समाज ने धूमधाम से मनाया,गिरते पानी में निकाली गई विशाल शोभायात्रा

कैबिनेट मंत्री संपत्तिया उईके व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज की।

नैनपुर -- नैनपुर नगर में समय समय पर पड़ने वाले त्यौहार व धार्मिक आयोजन करने की अनूठी परंपरा है सभी धर्मो के पडने वाले त्योहार व धार्मिक आयोजन का नगर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता रहा है इसी कड़ी में चक्रवर्ती कुंभकार समाज के आराध्य देव भगवान राजा दक्ष प्रजापति  जन्मोत्सव पर आज के शुभ अवसर पर सामाजिक सम्मेलन,प्रतिभा सम्मान सांस्कृतिक समारोह तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया नगर में जिला चक्रवर्ती कुंभकार समाज इकाई नैनपुर द्वारा आयोजित यह सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।  नगर के रेलवे समुदायिक मंगल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी सामाजिक बंधु एकत्रीत होकर भगवान राजा दक्ष की जन्मोत्सव पूजन,प्रस्तावना,अतिथि उद्बोधन  सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह,अतिथियों का भाषण, व्यवस्था के उपरांत भोजन पश्चात  नगर में गिरते पानी के साथ धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत शोभा यात्रा झांकी निकाल कर नगर भ्रमण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।  समाज पदाधिकारी जिला  आदि सभी सामाजिक बंधु की उपस्थिति व इस कार्यक्रम को संबोधित करने कैबिनेट मंत्री संपत्तिया उईके व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते सिंह कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.