दो करोड़ ग्यारह लाख़ मे निर्मित होगा संत शिरोमणी श्री सेवालाल महाराज जी का मंदिर
बुरहानपुर :- श्री संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी के दो करोड़ ग्यारह लाख रुपए की लागत से बनने वाले मंदिर निर्माण के संदर्भ में बंजारा समाज का युवा सम्मेलन राजस्थानी भवन मे संपन्न हुआ । सम्मेलन मे समाज के आराध्य देव के मंदिर निर्माण को लेकर रूप रेखा बनाई गई। साथ ही निर्णय लिया की समाज मे शिक्षा क्रांति का अलख जगाया जाए जिस घर बच्चा उस घर हो शिक्षा के साथ नशा मुक्ति को लेकर युवाओं ने संकल्प लिया है।
युवा सम्मेलन में जिले के 400 से अधिक बंजारा समाज के युवा हुए सम्मलित हुए।
युवा सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बंजारा युवा समाज संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अपना योगदान दे रूढ़ी वादी परंपराओ का त्याग कर लड़का, लड़की एक समान शिक्षा दो दोनो को एक समान शिक्षा को बढ़ावा , नशा से दूर रहें, समाज कल्याण के लिए कार्य कर समाज को विकसित और शिक्षित बनाने का धैय रखा गया है । समाज के नेता श्रवण राठौड़ ने यूवाओ से से आव्हान किया है समाज की युवा शक्ति
आगे आए और समाज को एक नई दिशा प्रदान करे और मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता निभाए ।
बंजारा समाज के वरिष्ठ नेता गजराज राठौड़ ने बताया की आज का युवा पीढ़ी समाज को शिक्षित बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं, युवा शक्ति संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी के मंदिर निर्माण हेतु गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रही है। युवा शक्ति ही शिक्षा, नशा से दूर रहने के लिए गांव में लोगो को शपथ दिला रही है। जिसके लिए यूवाओ की प्रशंसा की।
युवा शक्ति करतार सिंह पवार ने आज की युवा पीढ़ी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, और वह अपने आराध्य देव संत शिरोमणी सेवालाल महाराज के मंदिर निर्माण को पूर्ण करके ही सांस लेंगी ऐसा विश्वास जताया।
बंजारा समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम पवार ने युवाओ को इंजिनियर बता सभ्यता, संस्कार, विज्ञान, विकास और रोजगार का पुरोधा बताकर योग्यता के अनुसार समाज को सक्षम और सुदृढ़ बनाने का शिल्पकार निरूपित कर अपेक्षा रखी की समाज के यूवाओ के हाथो मे बच्चों के भविष्य की नीव निर्भर है। भावी पीढ़ी को नई राह और लक्ष्य निर्धारित करने पर बल देने को कहा है। साथ ही युवा शक्ति संत शिरोमणी सेवालाल महाराज जी के मंदिर निर्माण हेतु अपना योगदान देने की अपेक्षा भी रखी है।
कोई टिप्पणी नहीं