A description of my image rashtriya news जबरन वसूली करने वाले पत्रकारो पर मामला कायम - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जबरन वसूली करने वाले पत्रकारो पर मामला कायम

मंडला --- बुआ बिछिया ब्लाक के ओरई सरकारी स्कूल की महिला टीचर वेजन्ती मरकाम की रिपोर्ट पर कुछ नए नवेले पत्रकार की टीम जो मंडला जिला मे घूम घूम कर वसूली कर रही थी सभी पर मामला कायम हुआ है 

।।इस बार की वसूली इनको महंगी पड गई ।।

महिला टीचर को धमकाना ये बोल के तीन बच्चे है आपके नियम के तहत नौकरी चली जायेगी,आपके स्कूल में मध्यान्ह भोजन की भी क्वालिटी अच्छी नहीं है ऊपर शिकायत करेंगे कर के उसको इतना धमकाया की उस महिला टीचर ने अपनी बच्ची को बोल के दस हजार रुपए विजय साहू के खाते में डलवा दिया टीचर की बेटी पुलिस लाइन में अपने पति के साथ रहती है।।।

 महिला का दामाद मंडला पुलिस थाने में पदस्थ है।।।थाना प्रभारी बुआ बिछिया धर्मेंद्र धुर्वे जी ने बताया की अपराध क्रमांक 264=24 भारतीय न्याय सहिता धारा 308 (2),351(2)3(5) bns 3(2)va sc st act के तहत लखन भांडे,पूजा,ज्योतिषी,विजय साहू,दीपक जाट के खिलाफ मामला कायम किया गया है।

।।। गौर तलब हो की इन चारो की हर ब्लाक से शिकायत मिल रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.