ग्राम पंचायत के सामने आमरण उपोष्ण की शुरुआत गट विकास अधिकारी को अरुणा सुरेश कळमकर ने दिए ज्ञापन
संग्रामपुर महाराष्ट्र//अजमत शेख की रिपोर्ट//ग्राम पंचायत के सामने आमरण उपोष्ण की शुरुआत गट विकास अधिकारी को अरुणा सुरेश कळमकर ने दिए ज्ञापन।
आंगनवाडी सेविका की गलत तरीके से हुई भर्ती रद्द करने को मांग की थी ,अन्यथा आमरण उपोषण का किया था आव्हान
जी हा ग्रामपचात कवटल मैं आशा सेविका के लिए भर्ती कराया गया ।
जिस में अर्जदार ने पंचायत समिति संग्रामपुर बुलढाणा कार्यालय के सामने सौ अरुणा सुरेश कलमकार ने गट विकास अधिकारी को एक ज्ञापन में आमरण उपोष्ण की बात कही थी ।
जिसमे आज दीनाक 10 7 2024 से आमरण उपोष्ण की शुरवात करदी है किंतु भ्रष्ट अधिकारी वा कर्मचारियों के काम पर जु तक नहीं रेंग रही हे,एल।
जिससे यह साफ जाहिर होता है को इस भर्ती में करप्शन की बात समझ में आती है ऐसी प्रतिक्रिया सूत्रों द्वारा सुनाई दे रही है।
कोई टिप्पणी नहीं