A description of my image rashtriya news बारिश के चलते नगर का हाल बेहाल थावर सेतु हुआ क्षतिग्रस्त - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बारिश के चलते नगर का हाल बेहाल थावर सेतु हुआ क्षतिग्रस्त

बारिश के चलते नगर का हाल बेहाल थावर सेतु हुआ क्षतिग्रस्त 

ठेकेदार की मनमर्जी सालों से अधूरा निर्माण जनप्रतिनिधि मौन

नैनपुर बारिश की मार थावर सेतू हुआ क्षतिग्रस्त दो जिलों को जोड़ने वाला यह बहु उपयोगी सेतु बारिश में आने वाली बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त हो चुका है पूर्व में प्रमुख अखबारों में खबर प्रकाशित की जा चुकी है कि जल्द ही नया सेतु का बाकी निर्माण कार्य तीर्व गति से किया जाए व पुराने सेतु पर मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए। किंतु बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी नए सेतु में काम का रवैया ढीला डाला ही रहा अधिकारियों ने इस और कतई ध्यान नहीं दिया आज जब बारिश के चलते पुल के ऊपर से जल का बहाव  चालू हुआ पानी उतरने ही देखा गया कि पुल का हिस्सा बहा नज़र आ रहा है। सिवनी जिले के नैनपुर के समीप ग्रामीण के लिए यह सेतु बहु उपयोगी था दैनिक उपयोगी वस्तुएं बाजार घाट स्वास्थ्य सेवाएं हॉस्पिटल व अन्य जरूरी वस्तुओं का ग्रामीणों के लिए नैनपुर बाजार ही खरीदी केंद्र था। मंडला डिंडोरी वह अन्य क्षेत्रों को नागपुर से जोड़ने में भी इस न नेशनल हाईवे में बने सेतु की अहम भूमिका होती है। लगभग 3 साल पहले प्रारंभ हुई थावर नदी में नए सेतु का निर्माण कर कछुआ गति से चल रहा है जब ठेकेदार से हमारे द्वारा बात करने की कोशिश की गई तो ठेकेदार के सुपरवाइजर  ने बात करने से पल्ला झाड़ लिया ।यहां बैठे जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौन है आमजन को हो रही असुविधाओं के लिए किसी के पास  निजात दिलाना  बमुश्किल है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.