A description of my image rashtriya news ठगी करने वाले आरोपी को बिछिया पुलिस ने किया जबलपुर से गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ठगी करने वाले आरोपी को बिछिया पुलिस ने किया जबलपुर से गिरफ्तार

ठगी करने वाले आरोपी को बिछिया पुलिस ने किया जबलपुर से गिरफ्तार

एक लाख का लोन और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का एजेंट बनाने की थी ठगी


मंडला -- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में स्वयं को लोन एजेंट बताकर लोन दिलाने के नाम पर बिछिया क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया। लोगों से दस्तावेज जमा कराकर एजेंट बनने के लिए 5500 रूपए प्रति व्यक्ति जमा कराकर मौके से फरार हो गया। जिसकी शिकायत पीडि़तों ने बिछिया थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ठगी करने वाले की पतासाजी शुरू की। जिसके बाद ठगबाज पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

जानकारी अनुसार विगत माह 14 जून को पीडि़त रमेश कुमार पाटिल, राजेश कुमार धुर्वे, विशाल कुमार पारधी, बालवीर मरावी, रामकुमार पन्दे, राजेश यादव, जानकी परते द्वारा पुलिस अधीक्षक मंडला को ठगी होने की जानकारी से अवगत कराते हुए आवेदन दिया था। जिसमें बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में स्वयं को लोन एजेंट बताकर लोन दिलाने के नाम पर दीपक सिंह परिहार पिता हरप्रसाद परिहार 34 साल निवासी मकरोनिया बुजुर्ग थाना मकरोनिया जिला सागर हाल संजीवनी नगर जबलपुर द्वारा 1 लाख रुपए के लोन कराने के लिए एक व्यक्ति को सर्विस चार्ज के रूप में 3500 एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का एजेंट बनने के लिए 5500 एक व्यक्ति का बताकर अलग अलग लोगों से कुल 1 लाख 37 हजार रुपए की ठगी की।



इसके साथ ही अनावेदक द्वारा पैन कार्ड, आधार कार्ड पासबुक फोटो, समग्र आईडी के दस्तावेज जमा कराकर मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा उपरोक्त शिकायत पर थाना प्रभारी बिछिया को मामले की तत्काल जांच कर संबंधित के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी बिछिया द्वारा शिकायत की जांच में मिले तथ्यों के आधार पर थाना बिछिया में अपराध क्रमांक 256/24 धारा 419, 420 भादवि के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया। विवेचना दौरान आरोपी की तलाश पतासाजी के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। टीम को ठगबाज को पकडऩे रवाना किया गया।
टीम द्वारा आरोपी की तलाश जिला सागर के संभावित स्थानों पर की गई। जिसके बाद आरोपी के जबलपुर में होने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम गंगानगर जबलपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी से ठगी के रूपयो से फोर्ड कंपनी कार सीजी 04 एचबी 7898 खरीदना बताया। जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है। मामलें में आरोपी द्वारा अन्य किसी जिलें या मंडला जिले के अन्य थाना क्षेत्र में इस तरह की वारदात में संलिप्तता के संबंध में जानकारी ले रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बिछिया धर्मेंद्र सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक प्रवीण मालवी, अजीत परते, आरक्षक संजय कतरे, अरविंद बर्मन एवं सायबर सेल टीम की विशेष भूमिका रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.