A description of my image rashtriya news पार्षद ने कराया जेसीबी बुला वार्ड क्रमांक 8 मे जलभराव वाले स्थान का निराकरण । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पार्षद ने कराया जेसीबी बुला वार्ड क्रमांक 8 मे जलभराव वाले स्थान का निराकरण ।

नीमच - बरसात के मौसम में बारिश के पानी व गंदगी से जाम हुए नाले एवं तलैया तथा नीमच सीटी थाना और शासकीय विद्यालय कोठी स्कूल से आने जाने वाले मुख्य मार्ग पर बारिश के मौसम में मुख्य नाले जाम होने के कारण खुले मैदान में चारों ओर जल भराव वाले स्थान एवं त्रिमूर्ति नगर तथा तलैया में जेसीबी की मदद से वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद व कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दंशना ने कच्ची नालीयो को चोड़ी करा सफाई करवाकर जल भराव वाले स्थान पर पानी के निकासी के लिए रास्ता बनवा आवागमन वाले मार्ग को दुरुस्त कराया ।
इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद व कल्याण कमलमय समर्थक समिति के प्रदेश संगठन मंत्री दुर्गा शंकर दर्शाना,भाजपा दीनदयाल मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मोहन यादव, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोहित नरवले, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार व नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.