अनियंत्रित ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे चालक, परिचालक,नेशनल हाईवे 30 मार्ग में औरई के पास की घटना
मंडला --- आदिवासी बाहुल्य जिले को जोडऩे वाली नेशनल हाईवे 30 मार्ग किसी मुसीबत से कम नहीं है। इस मार्ग में रोजाना जबलपुर से लेकर छत्तीसगढ़ सीमा के बीच सड़क हादसे हो रहे है। एनएच 30 में दौडऩे वाले वाहन बेलगाम और तेज रफ्तार में दौड़ा रहे है। जिससे सड़क हादसे हो रहे है। इन हादसों में लोग असमय अपनी जान तक गवां रहे है। एनएच 30 में इन हादसों को रोकने पुख्ता इंतजाम संबंधित अधिकारियों को जल्द करनी चाहिए। जिससे हो रहे सड़क हादसों का ग्राफ कम किया जा सके।
जानकारी अनुसार गुरूवार की दोपहर जबलपुर से रायपुर की तरफ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर हाईवे से उतर कर पलट गया। बताया गया कि एनएच 30 मार्ग में अंजनिया से बिछिया मार्ग के बीच ग्राम औरई के पास स्थित तालाब के सामने जबलपुर से रायपुर की ओर जा रहा ट्रक पलट गया। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रक रायपुर की तरफ जा रहा था और औरई तालाब के पास सामने आ रहा तेज रफ्तार ट्राला को बचाने अनियंत्रित हो गया। हादसे में ट्रक तालाब के पास पलट गया। हादसे में ट्रक के चालक, परिचालक सुरक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं