A description of my image rashtriya news आलोन नदी में बहे 2 युवक:एक ने तैर कर बचाई जान एक लापता, रेस्क्यू में भारी दिक्क़त नदी में फिर से बाढ़ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आलोन नदी में बहे 2 युवक:एक ने तैर कर बचाई जान एक लापता, रेस्क्यू में भारी दिक्क़त नदी में फिर से बाढ़

नैनपुर - पिंडरई पुलिस चौकी क्षेत्र के लालपुर गांव में शनिवार रात्रि 8 बजे को आलोन नदी में अचानक बाढ़ आने की वजह से पुल के ऊपर पानी बह रहा था जहाँ नैनपुर से घंसोर जा रहे दो युवक पुल पार कर रहे थे, अचानक अधिक जलस्तर के बहाव के कारण दोनों युवक बह गये जिसमें एक युवक अभिलाष तैरकर पार कर हो गया लेकिन उसका साथी युवक निखिल तेज बहाव में बह गया जिसकी तालास रात्रि से जारी है घटना की खबर लगते ही पिंडरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने और उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची थी । रात से ही रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा था। गोताखोर ढूंढ रहे है खोजबीन की जा रही है लेकिन अचानक फिर से बाढ़ आने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया है। 16 घंटे से तलाश जारी है, युवक की तलाश में परिजन सहित क्षेत्र के ग्रामीणजन खोज बीन कर रहे है वही पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं खबर लिखने तक नैनपुर पोलिस थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजलदा के मौजूदगी में घटना स्थल से लगभग 20 किलोमीटर नदी में रेस्क्यू जारी है!!!

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.