गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 100 से अधिक बच्चों को "खुशी के पल" संस्था ने दी शिक्षा सामग्री.....
बुरहानपुर//"खुशी के पल "संस्था द्वारा गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मी नगर के 100 से अधिक बच्चों को शिक्षा सामग्री दी गई ।
यह जानकारी संस्था की सयोजीका श्रीमती हरप्रीत कीर ने दी उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा का बहुत अधिक महत्व है इसी को देखते हुए और बच्चों की जरूरत को देखते हुए संस्था द्वारा यह कार्य किया गया है ।
जिसमें सभी बच्चों को रजिस्टर पेंसिल आदि देकर स्वल्प आहार कराया गया श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया कि संस्था द्वारा यह कार्य करके हमारे देश के हॉनर बच्चों को शिक्षा में किसी प्रकार की कमी ना हो इस उद्देश्य से संस्था यह कार्य लगातार जारी रखेगी।
कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी सदस्य श्रीमती रिचा सलूजा ,साक्षी माखीजा, शिखा शर्मा, मिनाक्षी शर्मा ,दीपिका तारकस, मीनू मलानी ,कृतिका लोहिया आदि सदस्य मौजूद थे शाला से जुड़े श्री संजय जी और टीचर स्टाफ उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं