A description of my image rashtriya news प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक आयोजित

नैनपुर - दिनांक 30/06/2024 को अपरान्ह 03 बजे से प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें नवागत पेंशनरों में अनूप अग्रवाल प्राचार्य, ओ पी उइके , उमरावदास टैगोर, विजेंद्र पांडे,लेखापाल जयंत पांडे को अंग वस्त्र श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया, तथा संघ की विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई, 23/06/024 को मैहर में आयोजित प्रांतीय अध्यक्ष महोदय ओ पी बुधौलिया की उपस्थिति में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को जानकारी दी गई। आगामी कार्य योजना बनाई गई। कार्यकम की अध्यक्षता रामगोपाल पटले अध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर जे पी साहू उपाध्यक्ष, आर पी तिवारी, ए आर झरिया, एन आर बिसेन,संतोष श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, एस, बी यादव,अनिल ठाकुर, चंद्रशेखर धुर्वे, एन के शुक्ला,कालका ठाकुर,निर्मल दुबे, ए एल खामियां, डी के लेरश्वर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला चौरसिया ,सरला सोनी, एस श्रीवत्री,नर्मदा तिवारी,मुक्ति वर्धन,की उपस्थिति रही एवम पूर्व अध्यक्ष श्री जी पी कार्तिकेय संरक्षक , ए के अग्रवाल जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यकर्म का संचालन आर जी पटले के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.