चकोर तट घाट की साफ-सफाई के बाद किया हनुमान चालीसा का पाठ
नैनपुर - नगरपालिका परिषद नैनपुर के द्वारा 16 जून के सुबह जल गंगा संर्वधन अभियान के अंतर्गत चकोर नदी घाट की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर सीएमओ एल एस सारस, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, पार्षद निशा चंद्रौल, लक्ष्मी परते, अंकिता शर्मा, राजा राम शर्मा, शुनील विश्वकर्मा, प्रदीप मिश्रा, मुकेश पांडे, दिनेश रजक, कुलदीप डोंगरे, अंकित शर्मा, देवेन्द्र मिश्रा, ओमप्रकाश
गेमनानी, राम विलास नाथ, सुनील जघेला, ओमप्रकाश सोनी सहित नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने चकोर नदी घाट की सफाई की। कार्यक्रम के दूसरे चरण में शाम।
7 बजे चकोर नदी स्थित बाल स्वरूप चकोर तट हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ महा आरती की गई। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं