जिला अस्पताल में ताप्ती सेवा समिति द्वारा किया गया वृक्षारोपण
बुरहानपुर,रविवार स्व. नंदकुमार सिंह चौहान जिला अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन के साथ संयुक्त तत्वावधान में ताप्ती सेवा समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा कि वर्षा ऋतु प्रारंभ हो गई है और यही बेहतर समय है वृक्षारोपण के लिए, कोरोना काल में हमने ऑक्सीजन के महत्व को समझा है। समाजसेवी धर्मेंद्र सोनी ने हरित क्षेत्र का विस्तार करने और वर्षा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के वास्ते हर साल एक दिन ‘वृक्षारोपण दिवस’ घोषित करने कि मांग की। अजय राठौर ने छायादार वृक्ष एक पिता के समान होता है, फादर्स डे पर इसका संदेश दिया। अताउल्लाह खान ने पौधों की व्यवस्था और संरक्षण का महत्व पर रोशनी डालते हुए प्राईवेट जमीन मालिक अपनी जमीनों पर कानुनी उलझन से बचने के लिए वृक्षारोपण का महत्व जानने के बाद एवं चाहते हुए भी पेड नहीं लगा पाते इस और भी प्रशासन द्वारा ध्यान दिए जाने कि आवश्यकता है। प्रकाश नाईक, धर्मेंद्र सोनी अत्ताउल्लाह खान प्रेमलता सपकाले, अर्चना चितारे गंगराड़े देव मोरेसमाजसेवसंजय चौधरी राजेश भगत और समाजसेवी साथी उपस्थित थे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं