यातायात नियमो के अनदेखी करने वाले वाहन चालको पर बम्हनी पुलिस की सख्त कार्यवाही
राजा महेंद्र विश्वकर्मा
यातायात नियमो के अनदेखी करने वाले वाहन चालको पर बम्हनी पुलिस की सख्त कार्यवाही
मामले का विवरण इस प्रकार है थाना प्रभारी बम्हनी एंव पुलिस स्टाफ के द्वारा क्षेत्रांतर्गत वाहन चालको द्वारा सडक मार्ग पर परिवहन करते हुये यातायात नियमो की अनदेखी कर ओवर लोंडिग वाहनो का परिवहन करने तथा यातायात नियमो का पालन न करने वालो वाहन चालको पर अंकूश लगाने हेतु वरिष्ट कार्यालय के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी वर्षा पटैल थाना बम्हनी पुलिस स्टाफ के साथ यातायात नियमो की अनदेखी एंव ओवर लोंडिग वाहनो पर बम्हनी पुलिस द्वारा यातायात नियमो की समझाईस देते हुये चालानी कार्यवाही की गयी जिसके अंतर्गत 08 बडे वाहन हाईवा के चालको द्वारा वाहन के दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत न करने एंव वाहन मे ओवरलोडिंग माल परिवहन करना पाये जाने, पर हाईवा चालको के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर कुल 38,500/- हजार का चालान शुल्क वसूल किये गये।
उक्त कार्यवाही मे निरी. वर्षा पटैल थाना प्रभारी बम्हनी, सहा. उप.निरी. राकेश बघेल आर. तेवेन्द्र कुमरे, आर. कुनाल, आर. उमराव सिंह, आर. सुनील, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
कोई टिप्पणी नहीं