गुंडों की धरपड़क
बुरहानपुर गुंडों की धरपड़क
प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग गश्त में थाना नेपानगर पुलिस द्वारा 05 स्थाई वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट, एवं 01 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।
/लोकसभा चुनाव 2024 के खत्म होते ही पुलिस ने अपनी कार्यवाहीयों में स्थाई, गिरफ्तारी, फरार आरोपी गुंडा बदमाश चैंकिग की कवायद शुरू कर दी है। पुलिस महानिर्देशक के दिये गये निर्देशानुसार जिले के थानों में प्रदेश व्यापी कॉम्बिंग गस्त की गई।
थाना नेपानगर पुलिस द्वारा निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल द्वारा थाना क्षेत्र में पृथक पृथक टीम गठित कर थाने के स्थाई गिरफ्तार वारंटी, फरार आरोपी, गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश, जेल रिहाई, प्रभावशील जिला बदर हुये अनावेदकों की चेंकिग की गई जिसमें दौराने कॉम्बिंग गश्त के थाना नेपानगर क्षेत्र से 03 स्थाई वारंटी दिनेश पिता हिरालाल कोरकू उम्र 28 साल निवासी सातपायरी नेपानगर, राहुल पिता संपत उम्र 23 साल निवासी डवालीकला, रविन्द्र पिता संपत उम्र 26 साल निवासी डवालीकलां, गिरफ्तारी वारंटी फिरोज उर्फ बाबू पिता एहमद तडवी उम्र 32 साल निवासी सात नंबर गेट बाल मंदिर के पीछे नेपानगर एवं 01 वर्ष से अपराध क्रमांक 139/23 धारा 399,402 भादवि में फरार आरोपी अनिल पिता इसराम जाति भिलाला उम्र 28 साल निवासी ग्राम भराडी थाना झिरन्या को गिरफ्तार किया एवं थाना नेपानगर क्षेत्रांतर्गत चौकी नावरा द्वारा 02 स्थाई वारंटी गणेश पिता गणपत चौहान उम्र 40 साल निवासी पांच इमली, राधाबाई पति रमेश चौहान जाति बेलदार निवासी मझगांव एवं 01 आरोपी गिरफ्तार वारंटी सनवर पिता गुलशेर उम्र 38 साल निवासी केरपानी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
कोई टिप्पणी नहीं