A description of my image rashtriya news भैंसवाही गौवंश मामले में तीन और आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

भैंसवाही गौवंश मामले में तीन और आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नैनपुर - भैंसवाही गौवंश मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को पुलिस ने हिरासत लिया है। अब तक 11 मे से कुल 8 आरोपियो को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गये सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 

 पुलिस अधीक्षक मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पहुंचे मंडला अमित वर्मा व एसडीओपी नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बलदेव सिंह न मुजाल्दा के द्वारा एक टीम गठित कर भैसवाही में बड़ी कार्यवाही की गई थी।

 तत्पश्चात 11 आरोपी में से एक आरोपी मोके से गिरफ्तार किया गया था। शेष 10 आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें से 22 जून को आजम कुरैशी पिता अब्दुल समद कुरैशी उम्र 54 साल निवासी ग्राम भैसवांही थाना नैनपुर व आरोपी आसीम कुरैशी पिता जलील कुरैशी उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम भैंसवाही थाना नैनपुर को पुलिस ने पकड़ा था। इसके बाद तीसरा आरोपी शहजाद से 8 कुरेशी पिता नवाव कुरेशी उम्र 33 वर्ष निवासी भैसवाही को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर 25 जून को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेजा जेल गया है। 27 जून 2024 को पुलिस ने तीन और आरोपियो को पकड़ कर लाया है। जिनमेंअकील अहमद पिता जलील कुरेशी उम्र 35 वर्ष, आदिल अहमद पिता जलील अहमद उम्र 40 वर्ष बनाती पिता अब्दुल रफीक उम्र 36 वर्ष शामिल हैं। इन सभी आरोपियों पर पशु गौवंश संरक्षण अधिनियम की विविह धाराओं मर मामला दर्ज था। जिन्हें न्यायालय कर आदेश पर जेल भेजा गया है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.