A description of my image rashtriya news गौवंश की निर्मम हत्या के विरोध में नैनपुर पूर्णतः बंद रहा । - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गौवंश की निर्मम हत्या के विरोध में नैनपुर पूर्णतः बंद रहा ।

गौवंश की निर्मम हत्या के विरोध में नैनपुर पूर्णतः बंद रहा ।
( सभी समुदाय के द्रारा विरोध प्रदर्शन कर, बन्द को अपना समर्थन दिया गया)
नैनपुर - गत दिनों समीपस्थ ग्राम भैसवाही एवं सिवनी जिले के विभिन्न गांवों मैं गौवंश की निर्मम हत्या कर हिन्दू समाज के समक्ष प्रश्न चिन्ह लगा दिया गया । गौवंश की इस तरह गला रेतकर निर्मम हत्या करने से हिन्दू समाज स्तब्ध है, चारों तरफ व्यापक आक्रोश बना हुआ है, वहीं इस कृत्य को सामाजिक फिजा बिगाड़ने और अशांति फैलाने के उद्देश्य से गत दिनों सिवनी जिले के धूमा,पिण्डरई,दोंदावानी, केवलारी क्षैत्र मैं बैनगंगा नदी के किनारे लगभग सैंकड़ों गाय का गला रेतकर हत्या कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन के द्वारा सभी गौवंशो का शव प्राप्त कर मुस्तैदी के साथ जांच कर कार्यवाहीं जारी है। वहीं गत दिनों विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्रारा सिवनी जिला को बन्द कर गौवंशो के हत्यारों को पकड़ कर निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही करने की मांग मध्यप्रदेश सरकार से किया गया। नैनपुर नगर में भी शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्रारा पूर्णतः बंद कर मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया,वहीं मुस्लिम समाज के द्रारा भी नैनपुर पुलिस थाना प्रभारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर जन मांग की गई हैकि ऐसे सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने वाले कतिपय लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। 
नैनपुर नगर महाबन्द के दौरान स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते देखा गया,पूरे दिन शांति के साथ नैनपुर नगर सभी के सहयोग से बन्द सफलत रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.