A description of my image rashtriya news नौ तपा को देखते हुए जॉइंट्स सहेली ग्रुप द्वारा लालबाग स्थित आंगनबाड़ी में सीलिंग फैन भेंट किया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नौ तपा को देखते हुए जॉइंट्स सहेली ग्रुप द्वारा लालबाग स्थित आंगनबाड़ी में सीलिंग फैन भेंट किया गया

बुरहानपुर//नौतपा की भीषण गर्मी को देखते हुए लालबाग आंगनबाड़ी जिसमें पंखा नहीं लगे थे ऐसे आंगनवाड़ी में जॉइंट्स सहेली ग्रुप द्वारा सीलिंग फैन भेट किया गया* 
जॉइंट्स सहेली ग्रुप द्वारा लालबाग स्थित आंगनबाड़ी में सीलिंग फैन भेंट किया गया जिसकी सुपरवाइजर ज्योति माली है पंखा भेंट करने पर आंगनबाड़ी के बच्चे और मां की सुपरवाइजर बहुत खुश हुई और उनके चेहरे पर खुशी के लहर उम्र पड़ी आंगनबाड़ी के बच्चों को बिस्कुट के पैकेट और चॉकलेट भी बांटे गए यह प्रोजेक्ट श्रीमती सेवंती नायडू द्वारा किया गया आंगनबाड़ी की सुपरवाइजर ज्योति माली ने सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष अंजू काटरवार उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर कोषाध्यक्ष प्रतिभा कापड़े उषा वर्मा लीना गुप्ता इशरत सिद्दीकी मनीषा दोलतानी आदि मेंबर उपस्थित है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.