जन अभियान परिषद व नवांकुर संस्थाओं ने किया पौधारोपण
नैनपुर - जल गंगा संरक्षण अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राजेंद्र चौधरी व ब्लॉक समन्वयक संतोष कुमार झारिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पोषित नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति और समाज कार्य स्नातक पाठ्यक्रम अध्ययन केन्द्र शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर के छात्रों के सहभागिता से नवांकुर संस्था सेक्टर क्रमांक 2 पिंडरई के अंतर्गत ग्राम पंचायत छतरवाड़ा की रुझनी नदी के कोहा घाट में आम के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही रुझनी नदी निर्माणाधीन चेक डैम की सफाई में व श्रमदान कर नदी, नालों के जल स्रोतों को बचाए रखने हेतु नदी को स्वच्छ व निर्मल सहेजने की बात पर चर्चा कर गांव-गांव में पर्यावरण व जल संरक्षण हेतु दीवार लेखन कर जन समुदाय को जल-जीवन मिशन के महत्व व पानी को संरक्षित करने की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में परिषद की नवांकुर संस्था जनकल्याण शिक्षा सेवा एवं विकास समिति मक्के सेक्टर क्रमांक 2 पिंडरई से कार्यक्रम समन्वयक कुमार भांवरें, सेक्टर 3 डिठौरी से ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति तुझ्यापानी से विनय तिवारी, सेक्टर 1 नैनपुर नवांकुर संस्था-ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति निवारी की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां झिलवानी हीरापुर, मक्के से अध्यक्ष सचिव सह समाज कार्य स्नातकोत्तर के शिक्षार्थी ग्यारसी इनवाती, संगीता मिश्रा, ईश्वर भांवरे, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति छतरवाड़ा से सचिव सह समाज कार्य स्नातकोत्तर छात्र प्रेम सिंह धुर्वे, सदस्य दुर्गेश मर्सकोले, ग्राम की स्वयं सहायता समूहों की दीदियों में किशनवती मरावी, कृष्णाबाई उइके, सुबलवती, मीना पन्द्रे, सरोज उइके व ग्राम के समाज सेवियों का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में नवांकुर संस्था-मक्के, डिठौरी और निवारी के संयुक्त तत्वावधान में सब का उत्साह वर्धन करते कार्यक्रम संपन्न किया गया। जिसकी ग्रामवासियों और सरपंच ने सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं