89 दिन बाद मंगलवार को होगी मोहन कैबिनेट की बैठक,एक्टिव मोड में आएगी सरकार,
भोपाल//89 दिन बाद मंगलवार को होगी मोहन कैबिनेट की बैठक,एक्टिव मोड में आएगी सरकार, नए फैसलों के साथ बारिश के पहले मंजूर होंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट। सोलह मार्च से प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता पिछले गुरुवार को समाप्त हो गई है। इसके बाद अब प्रदेश की मोहन सरकार एक्टिव मोड में आने की तैयारी में जुट गई है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आचार संहिता खत्म होने के बाद पहली कैबिनेट बैठक मंगलवार को करने वाले हैं जिसके लिए एजेंडा फाइनल करने का काम चल रहा है। इसमें बीस से अधिक एजेंडों चर्चा में लाए जाने की संभावना है। कैबिनेट बैठक में जल संंसाधन, लोक निर्माण विभाग, नगरीय विकास और आवास विभाग समेत अन्य विभागों के करोड़ों रुपए नए प्रोजेक्ट मंजूर करने और पूर्व में रुके व अटके प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सहमति दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं