मलेरिया माह जून 2024 का शुभारंभ
बुरहानपुर//मलेरिया माह जून 2024 के अंतर्गत मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर डॉक्टर कुरील डी एच ओ 2 एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुनील रोमडे द्वारा दिखाई गई ।यह रथ जिले के 102 ग्रामों का भ्रमण करेगा एवं जून माह मलेरिया माह के अंतर्गत 13 सेक्टर स्तरीय कार्यशाला एवं 40 ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले के ग्रामों में मलेरिया के संबंध में जागरूकता फैलाई जाएगी ,मलेरिया के प्रसार को रोकने एवं मलेरिया की जांच उपचार एवं नियंत्रण के संबंध में जन समुदाय को जागृत किया जाएगा जिसमें फ्लेक्स पंपलेट पोस्टर्स बैनर के द्वारा जन जागृति एवं रथ के माध्यम से माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार किया जाएगा इस अवसर पर श्री संजय चौधरी जेएमआई राजेश दोरवेकर जिला मलेरिया शाखा प्रभारी, योगेश जाधव ,श्रीमती सीमा डेविड प्रभारी मनकक्ष एवं जीएनएम ट्रेंनिंग सेंटर की ट्रेनिंग एवं कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं