A description of my image rashtriya news 12 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव का बुरहानपुर दौरा - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

12 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव का बुरहानपुर दौरा

12 जून को मुख्यमंत्री मोहन यादव के बुरहानपुर दौरे को लेकर मान.महापौर, जिला कलेक्टर द्वारा यूनेस्को के विश्व हेरिटेज की सूची में शामिल खूनी भंडारे का किया निरीक्षण 
बुरहानपुर:— मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के बुरहानपुर दौरे को लेकर सोमवार को नगर निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल, पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल, जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल , एस डी एम पल्लवी पौराणिक , अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान, निगम आयुक्त श्री शैलेश गुप्ता द्वारा लालबाग स्थित ऐतिहासिक धरोहर और यूनेस्को की विश्व हेरिटेज सूची में शामिल खूनी भंडारे का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल और लिफ्ट से नीचे उतरने तथा हेलीपेड का निरीक्षण किया.
 जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ऐतिहासिक नगरी बुरहानपुर में 5 जून से शुरू होकर यह गंगा दशमी 16 जून तक विभिन्न आयोजन किए जा रहे है
इसके अन्तर्गत मध्य प्रदेश के मान.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के 12 जुन 2024 को बुरहानपुर दौरे में आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन सतर्क है। प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर सभा स्थल व हेलिपेड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। सभा स्थल की तैयारियों को लेकर महापौर व कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया । अधिकारियों को निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देशानुसार सभा स्थल पर डोम व मंच निर्माण का कार्य चल रहा है। सोमवार को कलेक्टर ने सभा स्थल पर डोम व मंच का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं पार्किंग स्थल व हेलिपेड का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम नगर निगम महापौर श्रीमती माधूरी अतुल पटेल, पुर्व महापौर श्री अतुल पटेल,एम आई सी चेयरमैन संभाजी सगरे, जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल, अपर कलेक्टर वीर सिंह चौहान,पल्लवी पौराणिक, निगम आयुक्त श्री शैलेश गुप्ता कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया राजस्व अधिकारी राजेश मिश्रा निगम के इंजीनियर कर्मचारी मौजूद रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.