rashtriya news सभी पात्र नागरिक मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में अपना योगदान अवश्य दें - मालविका - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सभी पात्र नागरिक मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में अपना योगदान अवश्य दें - मालविका

बुरहानपुर//स्वीप चुनाव में भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग का एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस श्रेणी में बुरहानपुर जिला प्रशासन काफी सक्रियता से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा है। जिला कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत सी ई ओ व स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री सृष्टि देशमुख के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक के रूप में मनोवैज्ञानिक, पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता मालविका डांगीवाला और सेवानिवृत्त महिला एवं बाल विकास अधिकारी व समाजसेवी मंगला दुबे ने अर्बन एरिया के सी के ग्रीन व आर्को कॉम्प्लेक्स में सी ए पंकज सोमैया एंड एसोसिएट्स व सी ए प्रशांत श्रॉफ एंड एसोसिएट्स के प्रोफ़ेशनल स्टाफ व चेतना महिला शाखा की महिलाओं को मतदान शपथ ग्रहण करवाते हुए निवेदन किया कि एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हम सभी का परम कर्तव्य है कि मतदान के इस महापर्व में हम स्वयं अपनी शत-प्रतिशत भागीदारी देकर 13 मई को मतदान अवश्य करें और सभी पात्र नागरिकों को भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.