A description of my image rashtriya news बुरहानपुर थाना लालबाग पुलिस द्वारा कुंडी भंडारा क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

बुरहानपुर थाना लालबाग पुलिस द्वारा कुंडी भंडारा क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

बुरहानपुर थाना लालबाग पुलिस द्वारा कुंडी भंडारा क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का खुलासा कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के नेतृत्व में गठित टीम में कुंडी भंडारा क्षेत्र में हुए अंधकत्ल का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का संक्षिप्त विवरण :-
दिनाक 25.05.24 को कुंडी भंडारा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव मिला जिस पर थाना लालबाग पर मर्ग क्र. 16/2024 का कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान शव के पेट के पीछे की जेब में एक पर्स में हसन सिंह पिता गंगाराम निवासी सैनिक नगर, आगरा (उ.प्र.) का आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज व मोबाईल नंबर मिले। जिसके आधार पर जांच करते पाया गया कि हसन सिंह पिता गंगाराम जो पूर्व में आर्मी में पैरा कमांडों था, आगरा उत्तर प्रेदश का निवासी होकर वर्तमान में पनवेल में अपने पार्टनर गणेश शर्मा के साथ मिलकर एक होटल का संचालन कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा पनवेल रवाना होकर हुसन के पार्टनर गणेश शर्मा को पकड़ा। जिससे सख्ती से पूछताछ करते उसने बताया कि हसन और उसने मिलकर हसन की पहचान छिपाने के आशय से एक अज्ञात व्यक्ति को मनमाड़ से बुरहानपुर कुंडी भंडारा तरफ लाकर खेत में शराब पीलाकर गला घाँटकर मार डाला तथा उक्त अज्ञात व्यक्ति की पहचान छुपाने के आशय से उस पर पेट्रोल डालकर जला दिया। हूसन पिता गंगाराम एवं गणेश शर्मा द्वारा धारा 302, 201,120 बी, 34 भादवि का अपराध घटित किया जाना पाया जाने से अपराध क्र. 225/24 का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
टीम द्वारा अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्तगी करते पहचान नहीं हो सकी। शव की तलाशी के दौरान अजात पुरुष के शव की पेंट की जेब में मिले आधार कार्ड, अन्य दस्तावेज व मोबाईल नंबर से संपर्क कर उनके परिजन गंगाराम एवं प्रद्‌युमन से शव की पहचान कराई गई। जिन्होंने अज्ञात शव के हाथ पर बने टेटू एवं शारीरिक लंबाई के आधार पर शव हूसन का होने से इंकार किया गया। उनके ‌द्वारा बताया गया कि हूसन के साथ उसका पार्टनर गणेश शर्मा मिलकर पनवेल में एक होटल संचालन करते है। पुलिस टीम पनवेल रवाना हुई। जहां गणेश शर्मा से सख्ती से पूछताछ की गई। गणेश शर्मा ने बताया कि हूसना पिता गंगाराम और उसके ‌द्वारा दिनांक 22.05.24 को महाराष्ट्र के मनमाड से एक लेबर जो शराब में था। उसे शराब व मजदूरी देने का लालच देकर बुरहानपुर लाये व उसे कुंडीभंडारा क्षेत्र में खेत में लाकर दोनों ने मिलकर उसे शराब पीलाकर उसका गला दबा दिया और उसकी पहचान छुपाने के उद्देश्य से पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। हूसन द्वारा अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज अज्ञात मृतक के शव की पेंट की पीछे की जेब में रख दिये। उक्त अंधे कत्ल का खुलासा होने से आरोपी गणेश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपी हूसन की गिरफ्तारी हेतु टीमें अन्य राज्यों में तलाश हेतु भेजी गई है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01- गणेश पिता रामनाथ शर्मा नि. प्रेम नगर, नागलुई मुबारकपुर, नई दिल्ली।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त अंधेकत्ल के खुलासे में निरी. अमित सिंह जादौन, प्रआर० अजय वारुले, प्रआर० विक्रम चौहान, आर. नितेश व सायबर टीम के आर. दुर्गेश पटेल, सत्यपाल बोपचे, ललित चौहान, शक्ति सिंह तोमर की विशेष भूमिका होकर टीम में सउनि दिलिपसिंह, उनि परस राम पटेल, प्रआर. भरत देशमुख, प्रआर. जितेन्द्र सकवार, आर. पंकज पाटीदार, आर. महेश प्रजापति, आर. अक्षय दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.