A description of my image rashtriya news हर दिल की अब ये है चाहत मद्यपान निषेध मुक्त हो मेरा भारत:-अंजू कटकवार - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

हर दिल की अब ये है चाहत मद्यपान निषेध मुक्त हो मेरा भारत:-अंजू कटकवार

बुरहानपुर:- 31 मई तंबाकू मद्यपान निषेध दिवस के रूप मे ज्वाइट्स सहेली ग्रुप बुरहानपुर द्वारा तंबाकू निषेध एवं धूम्रपान निषेध दिवस के रूप मे डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज में मनाया गया है इस अवसर पर ग्रुप सदस्यो ने शपथ लेकर प्रण किए है धूम्रपान और तंबाखू निर्मित वस्तुओ के उपयोग सेवन से घर के सदस्यो को दूर करेगे और अन्य लोगों के घर घर जाकर नशा मुक्ति अभियान से जोड़ेंगे। अंजू के मुताबिक हर दिल की अब ये है चाहत नशा मुक्त हो मेरा भारत के संदेश को सार्थक करने का समय आ गया है।
डॉ निखत अफरोज ने नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बताया कि नशा किसी भी प्रकार हो नशे की इस बुराई से समूल जीवन नष्ट हो जाता है। तंबाखू मे निकोटिन सा जहर होता है जो तंबाखू का सेवन करता उसे इसका आदि बना देता है। फिर कैंसर जैसी बीमारी से शरीर को घेरकर शरीर और रूपया ईलाज मे खराब कर वाता है उपाध्यक्ष सरोज ठाकुर का मानना है आज की यूवा पीढ़ी सिगरेट पीने की लत के आदी हो गईं है। सिगरेट तंबाखू सेवन की लत ही कैंसर का आमंत्रण दे रही है नशे के आदी नशेड़ियों को नशा दिमागी मानसिकता खराब करता है वही धूम्रपान करने से शारीरिक पीड़ाएं होती है घर परिवार में कल क्लेश का वातावरण बनता है। मद्यपान निषेध दिन के अवसर पर संस्था सदस्यो द्वारा संदेश और शपथ दिलाकर समाज कल्याण का आज से अलख जगाया है। इस अवसर पर अंजू कटकवार, डॉक्टर निखत अफरोज, सरोज ठाकुर ,सुरेखा पाटील सहीत कॉलेज स्टाफ सहीत प्रोफेसर उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.