कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में अर्धवार्षिक की पूर्ण करने की उपलक्ष में यहां के सहायक उप निरीक्षक श्री शेख मेहमूद शेख बाबू की सेवानिवृत्ति का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया
बुरहानपुर//कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर में अर्धवार्षिक की पूर्ण करने की उपलक्ष में यहां के सहायक उप निरीक्षक श्री शेख मेहमूद शेख बाबू की सेवानिवृत्ति का विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंडी सचिव श्री हरेंद्र सिंह सिकरवार कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित द्वारा सेवानिवृत कर्मचारी शेख मेहमूद शेख बाबू का पुष्पहार द्वारा साबित किया गया, शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने उद्बोधन देते कहा कि प्रत्येक कर्मचारी के जीवन में सेवानिवृत्ति का अवसर आता है और इसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए बाकी शेष जीवन की नई पारी शुरुआत करते हुए अपने घर ,परिवार ,समाज ,अपने देश के लिए सामाजिक कार्य कीजिए श्री दीक्षित ने कहा कि अफसोस है हम आपको पुरानी पेंशन नहीं दिला सके लेकिन इसके लिए आवश्यक लगातार संघर्ष जारी रहेगा लेखपाल जयेश मंडी के वरिष्ठ कर्मचारी मनीष गंगराड़े श्रीकांत गंगराड़े कैलाश निकम सुनील पाटिल धनंजय पाठक दिनेश सोनी माया देवी चौहान अनिल पाटिल आदि कर्मचारियों द्वारा भी सेवानिवृत कर्मचारियों के सम्मान में अपने-अपने विचार प्रकट किए इसी अवसर पर मंडी के कर्मचारी श्री मोहन कीर्तन के जन्मदिन पर भी उनको भी पुष्प हार मिठाई खिलाकर बधाई प्रेषित की गई गए अंत में मंडी सचिव श्री सिकरवार साहब द्वारा आपके मंगलमय जीवन की कामना की गई
कोई टिप्पणी नहीं