rashtriya news नावरा चौकी पुलिस की अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

नावरा चौकी पुलिस की अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

//बुरहानपुर//पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नावरा चौकी पुलिस की अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
थाना नेपानगर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गोलखेडा में पुलिस टीम ने दबिश देकर अवैध कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब के साथ आरोपी नरेन्द्र उर्फ प्रवीण माली निवासी गोलखेडा को पकडा। आरोपी के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती करीबन 16000 रूपये की जप्त।
 निर्देशों के अनुक्रम में थाना नेपानगर अंतर्गत चौकी नावरा पुलिस को अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण स्थल पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में एवं निरी0 ज्ञानु जायसवाल के कुशल नेतृत्व में थाना नेपानगर की चौकी नावरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। दिनांक 18.04.2024 को नावरा चौकी पुलिस को ग्राम गोलखेड़ा के पास अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष पटेल द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। प्रआर सुखलाल डावर एवं आर संतोष जाधव द्वारा ग्राम गोलखेडा में दबिश दी गई। जहां पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति को कच्ची महुआ शराब ‍भारी मात्रा में लेकर बैठे हुये पाया। पुलिस टीम द्वारा नरेन्द्र उर्फ प्रवीण पिता शोभाराम निवासी ग्राम गोलखेडा को घेराबंदी कर पकडा। मौके पर आरोपी के खेत से पुलिस टीम ने दो बड़ी कैन में भरकर रखी हुई 80 लीटर कच्ची महुआ शराब को जप्त किया तथा आरोपी नरेन्द्र उर्फ प्रवीण को गिरफ्तार किया। आरोपी *नरेन्द्र उर्फ प्रवीण पिता शोभाराम माली उम्र 40 साल ‍निवासी गोलखेडा* के विरुद्ध थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 315/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानु जायसवाल, उनि मनीष पटेल, प्रआर0 सुखलाल डावर, आर0 संतोष जाधव की सराहनीय भूमिका रही। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.