rashtriya news अवैध हथियार का जखीरा जप्त - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अवैध हथियार का जखीरा जप्त

बुरहानपुर जिले के थाना खकनार पुलिस की अवैध हथियार सप्लाय के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। पाचौरी से हथियार खरीदकर जा रहे दिल्ली के आरोपी को खकनार में घेराबंदी कर दबोचा। आरोपी के पास से 10 अवैध देशी पिस्टल, के साथ एक आरोपी गिरफ्तार। 
- आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। खकनार पुलिस को पाचौरी से हथियार खरीदकर जा रहे दिल्ली के एक आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। खकनार के पुराने पेट्रोल पंप के पास तीन व्यक्ति खड़े हुए है जिसमें दो सिकलीगर है एवं एक व्यक्ति के पास बैग है। थाना प्रभारी विनय आर्य द्वारा तत्काल टीम गठित कर मौके के लिए रवाना किया। पुलिस टीम बताए गए व्यक्तियों की तरफ आगे बढ़ी तो दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से भाग गए और बैग लिए हुए खड़ा व्यक्ति भागने को हुआ जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अब्दुल कलाम बताया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें 10 पिस्टल पाई गई। जेब की तलाशी लेते एक मोबाइल फोन सैमसंग कंपनी का मिला। पिस्टल रखने का लायसेंस पुछते आरोपी द्वारा नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य आर्म्स एक्ट में दण्डनीय पाया जाने से आरोपी से 10 देशी पिस्टल हस्तनिर्मित कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये एवं एक सैमसंग एंड्रॉयड मोबाइल कीमती 10,000 कुल 1,60,000/- की जप्ती की गई। आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। 
देवेंद्र पाटीदार, एसपी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.