rashtriya news राष्ट्रीय लीनेस क्लब'उड़ान'बुरहानपुर ने विश्व पुरातात्विक दिवस पर बुरहानपुर की ऐतिहासिक धरोहर काला ताजमहल पर पुरातत्व राष्ट्रीय इमारतों एवं उनसे जुड़ी वस्तुओं को संभालने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विद्वानों का किया सम्मान - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

राष्ट्रीय लीनेस क्लब'उड़ान'बुरहानपुर ने विश्व पुरातात्विक दिवस पर बुरहानपुर की ऐतिहासिक धरोहर काला ताजमहल पर पुरातत्व राष्ट्रीय इमारतों एवं उनसे जुड़ी वस्तुओं को संभालने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विद्वानों का किया सम्मान

बुरहानपुर निप्र राष्ट्रीय लीनेस क्लब'उड़ान' बुरहानपुर ने आज अंतरराष्ट्रीय पुरातत्व दिवस पर बुरहानपुर की ऐतिहासिक धरोहर काला ताजमहल पर पुरातात्विक स्थल एवं उससे जुड़ी वस्तुओं को सहेजने मे अपना योगदान देने वाले विद्वानों, डॉक्टर श्रीमान शहजादा आसिफ खान, डॉ सुभाष माने, डॉक्टर एस. एम.तारिक , आयुषी शर्मा, मालविका डांगी वाला का सम्मान फूल माला एवं साल श्री फल से किया गया इस अवसर पर क्लब की फाउंडर एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेजर रफत आसिफ खान ने बताया पुरातात्विक दिवस मनाने का उद्देश्य हमारी पुरानी धरोहर को संभाल कर रखना एवं बुरहानपुर में पर्यटन को बढ़ावा देना है 
क्लब की अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया हमारी संस्कृति और हमारी सभ्यता इन्हीं पुरातात्विक वस्तुओं से पता चलती है और आगे भी इनको संयोजकर रखना हमारा कर्तव्य है जिससे हम हमारी विरासत को आगे वाली पीढ़ी तक पहुंचा सके श्रीमान शहजादा आसिफ खान सर ने बताया DATCC का मेंबर एवं मुमताज फेस्टिवल ऑफ बुरहानपुर का चेयरमैन हुं और विगत 53 वर्षो से मुमताज फेस्टिवल पर कार्यरत हुं प्रतिवर्ष मुमताज फेस्टिवल मनाया जाता है एवं हर वर्ष लगभग 40 बुरहानपुर से जुड़ी समाज सेवक सेविका एवं हर क्षेत्र में कार्यरत महानुभावों का सम्मान करता हूं
आदरणीय डॉक्टर सुभाष माने सर ने बताया की असीरगढ़ का किला जैसी धरोहर 5000 साल से तटस्थ स्थित है उतावली नदी से निकले हुए 2600 साल पुराने सिक्के मेरे पास आज भी सुरक्षित है जिसमे राम लक्ष्मण सीता जी की प्रतिमा अंकित है मैं कहीं टकसाल एवं शाहजहां मुमताज की प्रतिमा वाले ग्लास एवं मुगलों के पान दान, सरोते आदि सुरक्षित है आप भी अपने पुराने दादा-दादी के समान को सहेज कर रखें। आदरणीय डॉक्टर एस.एम.तारीक सर ने बताया 1986 से में मॉन्यूमेंट्स के आसपास वृक्षारोपण का कार्य कर रहा हूं मॉन्यूमेंट्स के आसपास ग्रीनरी होने से टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है एवं आकर्षण का केंद्र बनते हैं, आयुषी शर्मा ने बताया मैं 2013 से टूरिस्ट के आकर्षण के लिए काम कर रही हूं हमारा बुरहानपुर आसपास के क्षेत्र बहुत सी इमारतें हैं जिनके लिए बुरहानपुर में टूरिस्ट को आने के लिए बढ़ावा देना आवश्यक है मालविका डांगी वाला ने बताया की बुरहानपुर का कुंडी भंडारा का नाम विश्व विरासत में आया है तो हमें गर्व है एवं हमारी जवाबदारी और बढ़ जाती है कि हम होस्ट के रूप में और अधिक कार्य करें इस अवसर पर जन जागृति संस्था के अध्यक्ष सुनील सलूजा जी ने बताया लीनेस क्लब ने पुरातत्व को बढ़ावा देने के लिए एवं जनता से उनकी सुरक्षा की मांग के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया मैं लीनेस क्लब को धन्यवाद देता हूं कार्यक्रम का आभार क्लब की कोषाध्यक्ष मंगला दुबे ने माना इस अवसर पर एडवोकेट आसिफ खान, डॉ वासीफ खान संस्था की सचिव आशिया मंसूरी, शगुफ्ता सीनियर सदस्य रजनी गट्टानी बिंद्रा कौर मनोरमा शर्मा मीना चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.