rashtriya news चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम घागरला में गायत्री परिवार द्वारा बच्चे,युवा,बड़ो को कराया गया योगा। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम घागरला में गायत्री परिवार द्वारा बच्चे,युवा,बड़ो को कराया गया योगा।

चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम घागरला में गायत्री परिवार द्वारा बच्चे,युवा,बड़ो को कराया गया योगा।
बुरहानपुर जिले के ग्राम घागरला में चार दिवसीय गायत्री परिवार द्वारा योगा करवाया जा रहा है, गायत्री परिवार खड़कोद से आए योगा शिक्षक मनोज चोरे ने बच्चे, युवा, बड़ो को योग के फायदे बताए, तथा योग से किन किन बीमारीयो से फायदा होता है, और योगा करने से क्या लाभ मिलते हैं,
बच्चों एवं सभी को योग के नियम बताएं और योग साधना करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य स्वस्थ रहता है, बल बुद्धि का विकास होता है, योग शिक्षक ने बताया कि हमें बच्चों को शिक्षा संस्कार के साथ योगा सीखना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.