राष्ट्रीय लीनेस क्लब 'उड़ान'ने सौहार्दपूर्ण तरीके से ईद मिलन कर गंगा जमुना संस्कृति की मिसाल दी
बुरहानपुर// राष्ट्रीय लीनेस क्लब'उड़ान'बुरहानपुर ने क्लब की सचिव आशिया मंसूरी के निवास स्थान पर ईद मिलन सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया क्लब फाउंडर एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेजर रफत आसिफ खान ने बताया ईद और नवरात्रि का अनोखा संगम हुआ है हम सभी मिलकर इन त्योहारों को मना रहे हैं क्लब अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया कि बुरहानपुर की संस्कृति गंगा जमुना संस्कृति है और इस संस्कृति को कायम रखते हुए क्लब ने ईद मिलन समारोह बहुत ही सादगी पूर्ण तरीके से मनाया एक दूसरे को शिर खुरमा खिलाकर मुंह मीठा कराया क्लब की सचिव आशिया मंसूरी ने बताया रमजान के बाद ईद खुशियों की सौगात लाती है इन खुशियों को हमने एक साथ मिलकर बांटा और एक दूसरे को ईद मुबारक देखकर अल्लाह ताला से देश में अमन चैन की दुआ मांगी
इस अवसर पर सीनियर सदस्य मीना चौहान, बिंद्रा कौर ,मनोरमा शर्मा, रजनी गट्टानी, सुमेरा अली, एकता शिवहरे, सरोज ठाकुर, डा.निखत अफरोज, इशरत सिद्दीकी,संगीता चौधरी, शहगुफ्ता, अंजू कटाक्वार माधवी सोनवने, ममता ठाकुर आदि सदस्यों उपस्थित रहे
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं