rashtriya news अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एवं प्रमुख पेंशनर असोसिएशन ने किया सम्मान तथा एकता एवं शान्ति का दिया पैगाम। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एवं प्रमुख पेंशनर असोसिएशन ने किया सम्मान तथा एकता एवं शान्ति का दिया पैगाम।

बुरहानपुर ,स्थाननीय शा. उर्दू प्राथमिक शाला लोहारमंडी  बुरहानपुर में मध्य प्रदेश  राज्य कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष माननीय दिलीप इंगले जी का भव्य स्वागत किया गया। राज्य कर्मचारी संगठन अंतर्राष्ट्रीय  स्तर के मज़दूर संगठन का अभिन्न अंग है ये देश प्रदेश ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी बात रखने में सक्षम है। हमें अपनी मांगो को पूरा करने के लिए यदि आंदोलन करना पढ़े तो हमें तैयार रेहना होगा।अलग अलग विभाग के कर्मचारियों की अलग अलग मांगे अलग अलग समस्याएं है हम उन सब का समाधान अवश्य करेंगे। उक्त विचार कार्यक्रम में मुख्य आतिथ्य के रूप में आमंत्रित श्री दिलीप इंगले जी ने कही। जीवन में जब भी आपको अवसर मिले आप अवश्य संगठन से जुड़े। संगठन आपके साथ हमेशा आपके कार्यों को आपकी अवश्यकताओं को ध्यान में रख कर आपके हितों की बात सरकार से करते हैं और समाधान की पूरी कोशिश करते है उक्त विचार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ अशफ़ाक़ खान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ ने रखे। श्री सुनील कोटवे जी ब्लॉक अध्यक्ष ने भी संघठन के कार्य क्षेत्र पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री सुधाकर माकुन्दे जी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्री संजय चौधरी प्रदेश सचिव तथा श्री अनील जायसवाल जी संभाग सचिव और श्री सुरेश पवार जी जिला अध्यक्ष मंच आसीन रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।कार्यक्रम के आरम्भ में प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद शहज़ाद अली, प्र मुख पेशनरस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अताउल्लाह खान,ज़िला अध्यक्ष शकील हामी एवं जावेद खान, जमील चौधरी तथा संगठन के अन्य पदाधिकारीयों ने अतिथियों का पुष्प माला, शॉल, श्रीफल एवं महिला शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने गुलाब के फूल से स्वागत किये। इस अवसर पर प्रमुख पेंशन असोसिएशन के पदाधिकारीगण अखिल भारतीय उर्दू शिक्षक संघ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों के लिए सलपहार की वयवस्था की गयी। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अताउल्लाह खान ने किया एवं आभार श्री यूसुफ़ पूरेदार ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.