लीनेस क्लब 'उड़ान' बुरहानपुर ने महिलाओं में पोषक तत्वों की कमी एवं महावारी में होने वाले संक्रमण एवं बचाव पर महिलाओं सेचर्चा की
बुरहानपुर निप्र आज लीनेस क्लब 'उड़ान' बुरहानपुर ने महिलाओं में होने वाले पोषक तत्वों की कमी एवं महावारी में होने वाले संक्रमण के बारे में महिलाओं से चर्चा की एवं महिलाओं में होने वाली समस्याओं को किस प्रकार दूर किया जाए इस पर चर्चा की गई
क्लब की फाउंडर एवं डिस्ट्रिक्ट ट्रेजर रफत आसिफ खान ने बताया महिलाएं अपना खाना ठीक से नहीं खाती इसलिए उनमें कहीं प्रकार की बीमारियां एवं कमजोरी आ जाती है क्लब की अध्यक्ष प्रेमलता सांकले ने बताया महावारी के समय महिलाओं में आयरन की कमी एवं 30 की उम्र के बाद कैल्शियम की कमी होने लगती है जिससे घुटनों में दर्द एड़ियों में दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है महावारी के समय संक्रमण से बचने के लिए सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करने की हिदायत दी
इस अवसर पर सुषमा गड़ोदिया जी ने महिलाओं का बीएमसी टेस्ट करके उनमें होने वाले अनावश्यक फैट एवं बढ़ते कोलेस्ट्रॉल के प्रति महिलाओं को जागरूक किया क्लब की कोषाध्यक्ष मंगला दुबे ने बताया की महिलाओं को भगवान की थाली निकालने के साथ-साथ अपनी थाली भी निकालना चाहिए क्योंकि घर में सब का पेट भरते भरते खुद घर की अन्नपूर्णा अपने लिए खाना नहीं बचा पाती कम
न्यूट्रिशन के कारण कई प्रकार कीबीमारियां घेर लेती है कार्यक्रम का आभार सरोज ठाकुर ने माना
इस अवसर पर सचिव आशिया मंसूरी शगुफ्ता दुर्गा सुगंधी सीनियर सदस्य मीना ठाकुर रजनी गट्टानी, बिंद्रा कौर ,मनोरमा शर्मा ,सुमेरा अली,आदि उपस्थित रहे
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं