नेपानगर में पत्रकार पर हुए हमले की घटना को लेकर पत्रकार संगठनों ने दिया प्रशासन को ज्ञापन
नेपानगर थाने की दबंग महिला थाना प्रभारी ने भूमाफिया को किया गिरफ्तार, पत्रकार का मोबाइल किया बरामद पुलिस की निष्पक्ष कार्यवाही की पत्रकारों ने की सराहना
नेपानगर*:- नेपानगर के मनोज टॉकीज चौराहे पर शुक्रवार शाम निजी जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण का कवरेज करने पहुंचे पत्रकार सागर चौरसिया पर भूमाफिया ने किया था लाठी डंडों से हमला पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया था यह सारी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई थी
नेपानगर वार्ड क्रमांक 23 इंदिरा नगर का बहुचर्चित भूमाफिया रमेश राजाराम चौहान गरीब तपके के कमजोर लोगों की जमीनों पर बलपूर्वक अवैध कब्जा कर लेता है रमेश का यह कृत्य पूरे नेपानगर शहर में बहु चर्चित है l
शुक्रवार के दिन भी रमेश चौहान द्वारा खसरा क्रमांक 79/6 रकबा 0.20 आर ए की बिड रैयत में स्थित नन्दकिशोर बलिराम यादव की मालकियत की निजी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था
इसी जमीन से लगी पत्रकार सागर चौरसिया के दादाजी की भी एक पुश्तैनी दुकान है उसके आसपास भी रमेश चौहान द्वारा मुरम डाल कर अतिक्रमण की कवायत की जा रही थी l मौके पर पहुंचकर पत्रकार सागर चौरसिया द्वारा मामले का कवरेज किया जा रहा था पत्रकार का कवरेज करना रमेश चौहान को इतना नागवार गुजरा कि उसने आव देखा ना ताव - पत्रकार की लाठी डंडों से पिटाई कर दी और उसका मोबाइल भी सरेआम पब्लिक के सामने छीन लिया यह सारा मंजर मौके पर मौजूद लोगों ने देखा भूमाफिया ने खुलेआम पत्रकारिता का हनन किया l
पत्रकार संगठनों ने दिया ज्ञापन* - शुक्रवार को नेपानगर में पत्रकार साथी सागर चौरसिया के साथ हुई घटना के मामले को बुरहानपुर जिले के पत्रकारों ने गंभीरता से लेते हुए पत्रकार सुरक्षा हित में संगठित होकर शनिवार को जिला कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बुराहनपुर के नाम से *यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन एवं राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा (भारत) मध्य प्रदेश इकाई* के संयुक्त तत्वाधान में सीएसपी गौरव पाटिल को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराएं लगाए जाने की मांग की।
पत्रकार के साथ हुई घटना कि भविष्य में पुनरावती ना हो इन मांगों को रखा l जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भी घटना का संज्ञान लेते हुए नेपानगर थाना प्रभारी को निर्देशित कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर निष्पक्ष कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए l
पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से नगर के समस्त भू माफियाओं में हड़कंप मच गया है ।
इस कार्रवाई का पूरे बुरहानपुर जिले में यह संदेश गया है कि कवरेज कर रहे किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी व्यक्ति दुर्व्यवहार नहीं कर सकता पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर भी एक अच्छा संदेश समाज में गया है पुलिस द्वारा की गई इस सकारात्मक कार्रवाई से जिले के समस्त पत्रकारों में हर्ष का माहौल व्याप्त है l
*थाना प्रभारी ने दिखाई तत्परता* नेपानगर की दबंग महिला थाना प्रभारी लेडी सिंघम ज्ञानूजायसवाल ने पत्रकार के साथ हुई घटना को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए घायल पत्रकार का मेडिकल करवाया और दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी शनिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया थाना प्रभारी द्वारा की गई इस कार्रवाई से नगर के भूमाफियाओं के हौसले पस्त होते नजर आ रहे है l
इतना ही नहीं आरोपी अजय पिता रमेश चौहान के विरुद्ध नेपानगर थाने में कई अपराध पंजीबद है आचार संहिता के दौरान सरेआम पत्रकार पर हमला करने के बाद अब पुलिस पुराने अपराधों के रिकॉर्ड के आधार पर आगे भी इन आरोपियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई कर सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं