rashtriya news भीषण गर्मी में खुलने जा रही स्कूले पालक महासंघ ने दिया ज्ञापन,जिला शिक्षा अधिकारी को बताया गंभीर हो सकता है तेज गर्मी में बच्चों का स्कूल जाना - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

भीषण गर्मी में खुलने जा रही स्कूले पालक महासंघ ने दिया ज्ञापन,जिला शिक्षा अधिकारी को बताया गंभीर हो सकता है तेज गर्मी में बच्चों का स्कूल जाना

बुरहानपुर //अचानक मौसम में तेजी से बदलाव आया है,और पारा बढ़ गया है, ग्यारह बजे के बाद ही सड़क पर निकलने से लोग बच रहे हैं। इसी के चलते विद्यार्थियों के हित में कार्य करने वाली समाज सेवी संस्था पालक महासंघ पदाधिकारियों ने गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बुरहानपुर पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी को ज्ञापन दिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पालक महासंघ जिला अध्यक्ष राजेश भगत ने बताया 1 अप्रैल से जिले की बहुत सी स्कुले नवीन सत्र प्रारंभ करने जा रही और विद्यार्थियों का स्कूल जाना प्रारंभ होंगा। बहुत से पालक तेजी से बढ़ती हुई गर्मी को लेकर चिंतित हैं जिसको हमने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया। इस बारे में विशेष रूप से हमारा प्रयास रहा है कि पिछले वर्षो मे भी देश के अनेक राज्यों में अप्रैल में स्कुले 8-15 दिन भी नहीं लग पाई और राज्य सरकारों द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते हुए स्कूले जुन-जुलाई तक बंद कर दि गई है। इस पर विचार किया जाना चाहिए कैसे हो सकता जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम ना हो इसकी जिम्मेदारी लेते हुए प्रशासन ने आवश्यक कार्यवाही करना चाहिए। जिस पर शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह सोलंकी ने कहा कि निश्चित ही बच्चो के स्वास्थ्य कि चिंता हमें भी हैं उचित निर्णय लेंगे ऐसा आश्वासन दिया। इस अवसर पर पालक सरिता भगत, अर्चना चितारे, अताउल्लाह खान, प्रकाश नाईक, मनीषा दलाल, धर्मेंद्र सोनी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.