rashtriya news जिला चिकित्सालय में मनकक्ष विभाग के द्वारा देखभाल कर्ताओं / केयरदगिवस के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

जिला चिकित्सालय में मनकक्ष विभाग के द्वारा देखभाल कर्ताओं / केयरदगिवस के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में मनकक्ष विभाग के द्वारा देखभाल कर्ताओं / केयरदगिवस के लिए कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया ! इसके अंतर्गत देखभाल करता के रूप में प्रशिक्षित स्टाफ सीएचओ ,एएनएम स्टाफ, आशा कार्यकर्ताओं एवं मरीज की देखभाल कर रहे परिवार के सदस्य गणों को शामिल किया गया ! कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से पधारे सभी कर्मचारी एवं मरीज की देखभाल कर रहे परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर देवेंद्र झडानिया द्वारा देखभाल के क्षेत्र में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए देखभाल और सहायता प्रदान करने के लिए संतुलन बनाना जरूरी है ! हमारा लक्ष्य उपयोगकर्ता और प्रदाताओं दोनों को और अधिक कार्य करने के स्वतंत्रता देकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है ! मनहित ऐप डाउनलोड एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाएं 24 घंटे अवेलेबल निशुल्क टोल फ्री नंबर 14416 सेव करते हुए इसकी उपयोगिता बताई गई ! परिवार में देखभाल कर रही श्रीमती नीना गुप्ता के द्वारा अपने देखभाल के दौरान अनुभव को बताया गया ! मनकक्ष प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड के द्वारा देखभाल में गरिमा और सम्मान की प्राथमिकता होनी चाहिए ! व्यक्तिगत देखभाल का भी ध्यान रखा जाना चाहिए !इस हेतु डिग्निटी चैंपियंस की स्थापना होनी चाहिए ! एवं समय-समय पर संबंधित बीमारियों के लिए दी जाने वाली सेवाओं हेतु प्रशिक्षण होना चाहिए ! मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के डॉक्टर भूपेंद्र गौर आईएमओ के द्वारा संबंधित की संपूर्ण हिस्ट्री एवं डॉक्यूमेंटेशन की उपयोगिता के बारे में बताया गया ! देखभाल कर्ताओं को अधिक काम के बोझ एवं तनाव ,चिंता का प्रबंधन करते आना चाहिए ! देखभाल देने वाले मरीज को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा मिलना चाहिए , जिससे उसकी स्थिति में सुधार की गुणवत्ता बढ़ जाएगी !,इसलिए स्वयं का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी स्वस्थ रखना आवश्यक है !जनमानस में जागरूकता हेतु देखभाल करता को सम्मान पूर्वक एवं गरिमा के साथ सम्मानजनक स्थान मिलना चाहिए! कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के डॉक्टर भूपेंद्र गौर आईएमओ जिला मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडाणिया, मनकक्ष प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड ,मनकक्ष नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रमिला जाधव एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ एवं घर में देखभाल कर रहे मरीज के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ! कार्यक्रम का उद्देश्य देखभाल कर्ताओं या केयर गिवस के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने एवं देखभाल कर्ताओं द्वारा उपयोगी करता और प्रदाताओं दोनों को और अधिक कार्य करने के स्वतंत्रता देकर उनके जीवन को बेहतर बनाना है ! संबंधित बीमार व्यक्ति को गुणवत्ता के साथ प्रभावशाली सेवाएं दिया जाना चाहिए एवं व्यक्ति के सम्मान पूर्वक देखभाल के साथ आत्म सम्मान का समर्थन करना चाहिए समाज में भी देखभाल करता के लिए गरिमा की संस्कृति का विकास और सम्मान होना चाहिए !💐

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.