rashtriya news लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक,जिले भर से आए मास्टर ट्रेनर्स रहे मौजूद - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक,जिले भर से आए मास्टर ट्रेनर्स रहे मौजूद

लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत सीईओ ने ली बैठक,जिले भर से आए मास्टर ट्रेनर्स रहे मौजूद।

आज बुधवार सुबह 11 बजे से बुरहानपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत सीईओ सृष्टि देशमुख ने जिले भर से आए मास्टर ट्रेनर्स की बैठक ली। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मास्टर ट्रेनर्स से चर्चा की।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने मास्टर ट्रेनर्स से पूछा कि आप कभी पीठासीन अधिकारी रहे हैं या नहीं। अधिकांश ने कहा हां। जिला पंचायत सीईओ ने कहा आपको विधानसभा चुनाव का अनुभव है। अब आपको लोकसभा चुनाव में भी बेहतर तरीके से काम करना है। बहुत ट्रस्ट के साथ आपको यह काम सौंपा जा रहा है ताकि आप उसे अच्छी तरह से पूरा करें।
उन्होंने कहा जो लोग पीठासीन अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी ट्रेनिंग ली होगी। इस बार भी हम पांच से छह बार बैठक करेंगे। बैठक में एडीएम सीएल सिंगाड़े, वीरसिंह चौहान, एसडीएम बुरहानपुर पल्लवी पुराणिक, एसडीएम नेपानगर अजमेरसिंह गौड़ सहित जिलेभर के मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे। इस दौरान प्रेसेंटेशन के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की ट्रेनिंग दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.