rashtriya news बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम अंतर्गत आदिम जाति कन्या छात्रावास बालिकाओं का विभागीय भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम अंतर्गत आदिम जाति कन्या छात्रावास बालिकाओं का विभागीय भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम

बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ" कार्यक्रम अंतर्गत आदिम जाति कन्या छात्रावास बालिकाओं का विभागीय भ्रमण एवं संवाद कार्यक्रम l, जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर में आयोजित किया गया ! इस कार्यक्रम के अंतर्गत 9वी से 12वीं तक की कक्षाओं की बालिकाओं को जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग का दिखाया गया ! मनकक्ष विभाग कैसे कार्य करता है ?इसका उद्देश्य क्या है? इसके बारे में बालिकाओं ने मनकक्ष इंचार्ज प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड से पूछा- इसके पश्चात मन कक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी डॉ देवेंद्र झडानिया द्वारा परीक्षा सत्र के दौरान बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु मार्गदर्शन दिया एवं मनहित ऐप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम (24 घंटे उपलब्ध है निशुल्क को स्वास्थ्य सेवा टोल फ्री नंबर 14416 )के बारे में जानकारी दी ! इसके साथ ही "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ "का संदेश देते हुए किशोरावस्था में शारीरिक मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखते हुए, परीक्षा के तनाव पर विजय हेतु मार्गदर्शन किया गया ! इसके पश्चात बैनर पोस्टर्स के माध्यम से रैली निकाली गई और अस्पताल परिसर में "मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता "एवं "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ "एवं "मनहित ऐप" तथा "टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं "के संबंध में जनमानस को जागरूक करने का संदेश दिया गया ! कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता हेतु समर्थन देना एवं परीक्षा सत्र के दौरान होने वाले तनाव पर विजय प्राप्त करना ,इस हेतु "मनहित ऐप" एवं टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं को का प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया गया !कार्यक्रम में मनकक्ष प्रभारी एवं नोएडा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया ,मनकक्ष प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड ,ममता फाउंडेशन एवं सामाजिक न्याय विभाग में जिला समन्वयक के पद पर कार्यरत कुमारी हर्षलता चौहान , आदिम जाति कन्या छात्रावास बालिका की वार्डन श्रीमती रेखा चौकसे ,श्रीमती शक्ति शुक्ला ,मिस ममता एवं 75 से 80 की संख्या में बालिकाएं उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.