rashtriya news ग्राम पंचायत धार बेलथड़ मैं हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक मूलक कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित जांच कर कार्रवाही करने को लेकर जिला कलेक्टर से ग्रामीणों ने की शिकायत। - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

ग्राम पंचायत धार बेलथड़ मैं हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक मूलक कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित जांच कर कार्रवाही करने को लेकर जिला कलेक्टर से ग्रामीणों ने की शिकायत।

ग्राम पंचायत धार बेलथड़ मैं हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक मूलक कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ उचित जांच कर कार्रवाही करने को लेकर जिला कलेक्टर से ग्रामीणों ने की शिकायत।

बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत धार बेलथड में सरपंच व सचिव द्वारा हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्यों में फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि आहरित कर ली जा रही है, और कार्य वास्तविक धरातल पर है ही नहीं ।

नाली निर्माण कार्य ,सामुदायिक सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था, पाइपलाइन विस्तार कार्य, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, होज कुंडी निर्माण ,पुलिया निर्माण, आदि कार्यों में भ्रष्टाचार किया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा पंच परमेश्वर योजना में भी तत्कालीन सरपंच स्वयं के खाते में 19410 रुपए गलत तरीके से आहरित कर ली गई है ।
जोकि सरपंच सचिव की मिली भगत कर राशि का बंदर बांट कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.