पांच ईमली में रामदेव बाबा की पुण्यतिथि मनाई
नेपानगर | ग्राम पांच इमली में रामदेव बाबा की 408वीं पुण्यतिथि के अवसर पर तीन दिवसीय गीता रामायण सत्संग ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया गया था। सोमवार को इसका समापन हुआ। आखिरी दिन हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे। हरिहर चैतन्य सेवा धाम भंबरवादी धाम से पधारे लक्ष्मण चैतन्य महाराज के शिष्य आनंद चैतन्य महाराज
द्वारा कथा श्रवण व सत्संग कराया गया। जिसे सुनने दूर दराज के कई गांव के भक्त पहुंचे। आनंद चैतन्य महाराज ने बलि प्रथा और नशा मुक्ति पर समाज के लोगों को जागरूक किया। पांच इमली के विलास महाराज ने बताया गीता रामायण सत्संग का आयोजन तीन दिन तक चला। समापन अवसर पर भंडारा हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं