A description of my image rashtriya news कलाल समाज महिला सम्मेलन संपन्न हुआ..... - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कलाल समाज महिला सम्मेलन संपन्न हुआ.....

 बुरहानपुर:-, समाज में चेतना, सहयोग एवं सद्भभाव बनाये रखने के लिए समय समय पर सम्मेलन होते रहना आवश्यक है। इससे वैचारिक भाव का आदान प्रदान तो होता ही है परस्परता को बढावा भी मिलता है। यह विचार हैहय कलचुरी कलाल समाज के भवन में महिला सगंठन की जिलाध्यक्ष डॉ. उर्मिला चौकसे ने व्यक्त किए। मेक्रोविज़न एकडमी की डारेक्टर मंजुषा आनन्द चौकसे के आतिथ्य में , उपस्थित महिला मंडल ने भगवान सहस्त्रबाहु की पूजनअर्चन के पश्चात परस्पर हल्दी कुमकुम लगाकर सौभाग्यता की कामना की। सम्मेलन में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो से मंडल सदस्याओं के मंडल अध्यक्ष, उपाध्याय, सचिव, कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी अन्य सभी पदाधिकारियों का सम्मान जिला कार्यकारणी द्वारा मोतीयो की माला और डा.उर्मिला चौकसे के द्वारा लिखित कहानी संग्रह, गूंगी बेटी और किनारे पर कब तक कविता संग्रह भेंट कर पुस्तक संस्कृति को बढावा दिया गया। इस अवसर पर महिलाओ द्वारा लालीमा युक्त आकर्षण परिधानों के साथ सम्मेलन की शोभा बढाई कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यकारिणी, ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी एवं बी सी‌ ग्रुप एवं समाज महिलाएं उपस्थित श्रीमती आस्था राय,श्रीमती मंजूषा आनंद चौकसे, श्रीमती सुधा चौकसे, श्रीमती मंजुला चौकसे ,श्रीमती सुनीता भमोरे, श्रीमती रीता चौकसे ,श्रीमती आशा भमोरे, श्रीमती प्रभा जायसवाल, श्रीमती चंचल चौकसे, श्रीमती कामिनी चौकसे, श्रीमती कविता चौकसे श्रीमती रीना चौकसे श्रीमती उर्मिला चौकसे श्रीमती सरोज चौकसे श्रीमती स्नेह लता चौकसे श्रीमती कल्पना चौकसे श्रीमती योगिता चौकसे श्रीमती अनुराधा चौकसे श्रीमती सोनिया जायसवाल श्रीमती रेखा चौकसे श्रीमती स्नेह राय श्रीमती साधना चौकसे श्रीमती कीर्ति चौकसे श्रीमती नीतू चौकसे श्रीमती प्रमिला चौकसे श्रीमती श्रीमती रचना चौकसे विनीता चौकसे श्रीमती आरती राकेश चौकसे श्रीमती किरण पसीने श्रीमती सोनाली चौकसे श्रीमती सपना जायसवाल श्रीमती तृप्ति चौकसे श्रीमती आशा चौकसे श्रीमती अंकित जायसवाल श्रीमती मीना चौकसे श्रीमती रुचि चौकसे श्रीमती मनीषा रवि जायसवाल श्रीमती आरती चौकसे श्रीमती गायत्री चौक से श्रीमती ज्योति चौकसे और भी समाज की महिलाओं ने एकत्रित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीता चौकसे ने किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.