राष्ट्रीय न्यूज़, खबरे देश प्रदेश की,
ताज़ा खबर, टॉप वीडियो न्यूज़ ऑल इंडिया न्यूज़, ऑल एम पी न्यूज़ मनोरंजन, खेल, क्रिकेट, धर्म, आस्था, रोजगार, फिल्मी दुनिया, राजनीति, विरोध, हादसा, प्रौद्योगिकी, व्यापार, अंतरराष्ट्रीय, बाजार, गांव की गलियां लेकर शहर की सड़को तक की खबरे, शहर से राजधानी तक की खबरे, राजधानी से देश प्रदेश की खबरे, समाचार, ताजा खबरें, लेटेस्ट हिंदी खबरे, लेटेस्ट न्यूज, ऑल न्यूज, ऐतिहासिक खबरे, हॉलीवुड की खबरे, खेल जगत, कृषि, युवा रोजगार, शिक्षा,
9424525101,6260601991
Header Ads
Home/सामाजिक/नगर परिषद शाहपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का हुआ आयोजन ।
नगर परिषद शाहपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का हुआ आयोजन ।
शाहपुर//विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का आयोजन नगर परिषद प्रांगण में किया गया, सर्वप्रथम माँ सरस्वती के फोटो का पूजन एवं माल्यार्पण मान. अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी एवं पार्षदो द्वारा किया गया। सी.एम. राईज सी.एम. राईज स्कूल श्रीमती सीताबाई रामचंद्रराव देशमुख विद्यालय शाहपुर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। शिविर में पी.एम. विश्वकर्मा, पी.एम. स्वनिधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, आयुष विभाग, स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ, आयुष्मान कार्ड शिविर, सी.एम. राईज स्कूल श्रीमती सीताबाई रामचंद्रराव देशमुख विद्यालय एवं अन्य विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी, योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 60 आवेदन, पी.एम. स्वीनिधि योजना ऋण राशि 20000/- एवं 50000/- के 10 आवेदन प्राप्त हुवे, पी.एम. स्वनिधि से समृध्दि योजना 15 हितग्राहीयों की प्रोफाईलिंग, स्वरोजगार समूह ऋण अंतर्गत समर्थ कृपा समूह को साडी सेंटर व्यवसाय हेतु 1.00 लाख ऋण राशि का स्वीकृति पत्र वितरण किया, पी.एम. स्वनिधि मेरी कहानी मेरी जुबानी मे श्री पवन हिंगनकर द्वारा योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर अपने व्यवसाय को किस प्रकार गति प्रदान की गई अनुभव बताये गये,
कोई टिप्पणी नहीं