ज़ीरो वेस्ट इवेंट होगा सामूहिक विवाह समारोह-अर्चना चिटनिस
बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने कहा कि 25 फरवरी 2024 को बुरहानपुर में आयोजित होने जा रहा सामूहिक विवाह समारोह जीरो वेस्ट एवं न्यूनतम प्लास्टिक का उपयोग करते हुए आयोजित किया जाएगा। वहीं नव दंपती को उपहार स्वरूप कपड़े की थैली भेंट की जाएगी ताकि जीवन पर्यन्त प्लास्टिक की थैली का उपयोग न करने की प्रेरणा होगी। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि शहर को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए आयोजित विवाह समारोह में जीरो वेस्ट फॉर्मूले को अपनाते हुए उसे सफल बनाया जाएगा। समारोह में न्यूनतम प्लास्टिक का उपयोग ही किया जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन की दृष्टि से एक सकारात्मक प्रयास होगा। व्यक्तिगत समारोह और सामुदायिक समारोह में भी जीरो वेस्ट को जन जागरण कर एक उदाहरण बनेगा।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं