rashtriya news सीखें इंडिया उत्सव " के अंतर्गत बच्चों ने भाषा और गणित विषय की लगाई प्रदर्शनी - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

सीखें इंडिया उत्सव " के अंतर्गत बच्चों ने भाषा और गणित विषय की लगाई प्रदर्शनी

सीखें इंडिया उत्सव " के अंतर्गत बच्चों ने भाषा और गणित विषय की लगाई प्रदर्शनी 
जिला शिक्षा विभाग एवं सीखें संस्था के तत्वाधान में खकनार ब्लॉक के नावरा संकुल की शासकीय प्राथमिक विद्यालय रहमानपुरा में 06 स्कूलों के 120 बच्चों और 25 पालकों ने भाग लिया। बच्चों ने भाषा और गणित में जो साल भर में सिखा हैं उसका प्रदर्शन किया और उसकी प्रदर्शनी लगाई , इसमें शा. प्रा. वि.रहमानपुरा,शा. प्रा. वि. नावरा, शा.प्रा. वि.सिंधखेड़ा रैयत,शा. प्रा. वि. गोराडिया,शा. उर्दू प्रा. वि.दूधिया,शा. प्रा. वि.नयाखेड़ा के बच्चों एवम शिक्षकों व पालकों की भागीदारी रही। एग्जीबिशन में बच्चों द्वारा अपने-अपने बनाए गए भाषा और गणित के मॉडल को प्रदर्शित किया गया। एग्जीबिशन में सभी स्कूल के शिक्षक गण उपस्थित रहे । सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल पर प्रत्येक बच्चे से चर्चा की एवं बच्चों के कार्य की सराहना की । अतिथियों ने कहा की "बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन से हम बहुत खुश है सीखें की पद्धतियों से बच्चे सिख रहे उसका आज उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुतीकरण किया है और इस तरह के मंच बच्चो को मिलते रहना चाहिए ।" कार्यक्रम की सफलता में विशेष सहयोग शाला शिक्षकों, बच्चों और सीखें संस्था के जिला प्रबंधक विनय प्रताप सिंह तोमर,कोच आयुष नामदेव,कोच राकेश चौहान,कोच रविंद्र चौहान का रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.