सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर और आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम एवं मानसिक रोगियों का उपचार एवं निदान किया गया जा रहा है !इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी में मनकक्ष जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की टीम के द्वारा मानसिक जागरूकता का कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया ! इस कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित मरिज एवं उनके रिश्तेदारों को मानसिक विकार से संबंधित बीमारियों के बारे में बताते हुए इलाज और निदान के बारे में जागरूक किया गया !साथ ही सभी उम्र के लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समर्थन के साथ जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया गया । इसके अंतर्गत सभी वर्ग के बालक बालिकाओं ,स्त्री -पुरुष , किशोर एवं वृद्धावस्था से संबंधित मानसिक विकार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में के दौरान मानसिक परीक्षण की आवश्यकता के बारे में बताया गया ! इसके साथ ही संबंधित संस्था में कार्यरत सभी स्टाफ को "मनहित ऐप" एवं" टेली मानस स्वास्थ्य सेवाओं "( 24 घंटे निशुल्क स्वास्थ्य सेवा टोल फ्री नंबर 14416 )की जानकारी भी दी गई ! इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी अधिकारी एवं स्टाफ को मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन के साथ-साथ जागरूकता के लिए आगे आने के बारे में प्रेरित किया गया ! तथा मानसिक विकार या मानसिक बीमारी का इलाज संभव है ,इसके बारे में बताया गया ! कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग बुरहानपुर के डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मनकक्ष प्रभारी एवं नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय बुरहानपुर एवं श्रीमती सीमा डेविड प्रभारी इंचार्ज मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय बुरहानपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर ड्यूटी के दौरान उपस्थित स्टाफ श्रीमती सरिता चौरे नर्सिंग ऑफिसर ,स्नेह लता बोरडिया एएनएम स्टाफ ,सदाशिव नायके वार्ड बॉय ,इंदिरा बारी सपोर्टिंग स्टाफ ,मीराबाई सफाई कर्मचारी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी में कार्यरत स्टाफ एएनएम हेमलता गौर , सीएचओ श्रीमती किरन रावत, आशा सहयोगिनी लक्ष्मी कुरेची, प्रार्थना विसके आशा कार्यकर्ता, राजकुमारी कुरेचि आशा कार्यकर्ता चांदनी ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर चांदनी सरपंच कालू मोहन सिंह ,सचिव अविनाश अवाले सहायक सचिव विनोद दान्डे एवं बड़ी संख्या मरिज एवं मरीज के रिश्तेदार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेपानगर एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र चांदनी में उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं